HomeNewsबाबर आजम ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, बने पाकिस्तान के पहले ऐसे कप्तान,...

बाबर आजम ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, बने पाकिस्तान के पहले ऐसे कप्तान, एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी

बाबर आजम ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, बने पाकिस्तान के पहले ऐसे कप्तान, एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी
पाकिस्तान टीम (फोटो: Twitter)

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा टेस्ट एक पारी और 147 रनों से जीत लिया।उन्होंने पहला टेस्ट पारी और 116 रनों से अपने नाम किया। इस प्रकार पाकिस्तान ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया। 215 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज आबिद अली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

- Advertisement -

जबकि 2 मैचों में 2 फाइव विकेट हॉल समेत 14 विकेट चटकाने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की लगातार चौथी जीत

जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में दूसरा टेस्ट जीतकर पाकिस्तान टीम ने बाबर आजम की कप्तानी में लगातार चौथा टेस्ट जीता। इसके पहले बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 2-0 से रौंदा था। इसी साल जनवरी में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान का दौरा किया था। जहां दो टेस्ट मैचों का आयोजन हुआ था। तब पाकिस्तान ने कराची में खेला गया पहला टेस्ट 7 विकेट और रावलपिंडी में खेला गया दूसरा टेस्ट 95 रनों से जीता था।

पहले चारों टेस्ट जीतने वाले पाकिस्तान के पहले कप्तान बाबर आजम

बाबर आजम पहले चारों टेस्ट जीतने वाले वाले पाकिस्तान के पहले कप्तान बन गए हैं। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने चार टेस्ट खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की। बता दें कि साल 2020 में जब पाकिस्तान ने इंग्लैंड का दौरा किया था। तब अजहर अली को कप्तान नियुक्त किया गया था। जहां इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया था।

- Advertisement -

इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर 2 टेस्ट की सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को कप्तानी सौंपी गई। लेकिन नतीजा न्यूजीलैंड की 2-0 की जीत पर खत्म हुआ। इसके बाद बाबर आजम को पाकिस्तान का नया कप्तान बनाया गया। जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को चारों मुकाबलों में जीत दिलाई।

एमएस धोनी के नाम भी लगातार 4 जीत का रिकॉर्ड

साल 2005 में टेस्ट डेब्यू करने वाले महेंद्र सिंह धोनी को 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी में डेब्यू का मौका मिला था। जिसे टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता था। इसके अगले मैच में भारत ने धोनी के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया को 2 बार और एक बार इंग्लैंड को हराया। इस तरह एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने अपने पहले चारों टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी। टेस्ट में कप्तानी का डेब्यू करते हुए लगातार 4 टेस्ट मैच जीतने वाले धोनी अकेले भारतीय हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर