HomeNewsPAK vs AUS 4th ODI: पाकिस्तान को 6 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया...

PAK vs AUS 4th ODI: पाकिस्तान को 6 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीती सीरीज, मैक्सवेल शतक से चूके

PAK vs AUS 4th ODI: पाकिस्तान को 6 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीती सीरीज, मैक्सवेल शतक से चूके
Photo Source: Twitter

PAK vs AUS 4th ODI: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज पर 4-0 से कब्जा जमा लिया। अब इस सीरीज का अंतिम मैच 31 मार्च को दुबई में खेला जाएगा।

- Advertisement -

टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। जहां ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 277/7 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। कप्तान एरोन फिंच (39) और उस्मान ख्वाजा (62) ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। एरोन फिंच के रूप में ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया खेमें में विकेट की झड़ी सी लग गई। 29वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया ने 140 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिये थे।

तब ग्लेन मैक्सवेल ने 82 गेंदों में 98 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को संघर्ष लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरे ने 55 रनों का योगदान दिया। दुर्भाग्य से मैक्सवेल 98 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हसनैन, इमाद वसीम और यासिर शाह ने 2-2 विकेट झटके।

ऑस्ट्रेलिया के 278 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम इस सीरीज में अपनी पहली जीत से महज 6 रनों से पीछे रह गई। पाकिस्तान के लिए ओपनर बल्लेबाज आबिद अली और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अपने-अपने शतक पूरे किए। लेकिन वे भी पाकिस्तान की हार टाल नहीं सके।

- Advertisement -

आबिद अली ने 112 (119) और मोहम्मद रिजवान ने 104 (102) रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा पाकिस्तान का और कोई खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका, जिसके बाद पाकिस्तान की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 271 ही बना सकी।

नाथन कुलटर-नाइल ने 10 ओवर में 53 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं मार्कस स्टोइनिस ने 2 विकेट अपने नाम किए। जबकि केन रिचर्डसन, नाथन लियॉन और एडम जम्पा ने 2-2 विकेट झटके।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर