स्कॉटलैंड के खिलाफ मंगलवार को अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में हुए पहले मैच में ओमान की पूरी टीम केवल 24 रनों पर धराशायी हो गई। ओमान के लिए केवल एक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में सफल रहा।
लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में ये चौथा सबसे कम स्कोर है। इसके पहले वेस्ट इंडीज U19 की टीम 2007 में 18 रन बनाकर ढेर हो गई थी। जबकि 2012 में सारासेन्स (Saracens) की टीम कोल्ट्स (Colts) के खिलाफ महज 19 रन बना सकी थी। वहीं 1974 में मिडिलसेक्स ने यॉर्कशायर के विरुद्ध 23 रन बनाकर लिस्ट ए क्रिकेट का तीसरा सबसे कम स्कोर बनाया था।
इसके पहले स्कॉटलैंड की टीम ने टॉस जीतकर ओमान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बस फिर क्या था, देखते ही देखते ओमान की पूरी टीम 17.1 ओवर में 24 के स्कोर पर ढेर हो गई। ओमान के लिए दोनों ओपनर जतिन्दर सिंह और ट्विंकल कुमार भंडारी शून्य पर पवेलियन वापसी लौट गए।
केवल खवर अली ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 15 रन बनाते हुए दहाई का आंकड़ा पार किया। इसके अलावा ओमान के 5 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए।
स्कॉटलैंड ने केवल 3 गेंदबाजो का इस्तेमाल किया। जहां आर स्मिथ ने 8 ओवर के स्पेल में 7 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं एड्रियन नील ने भी 4.1 ओवर में 7 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपनी झोली में डाले। जबकि एलसडेयर एवान्स ने 2 विकेट अपने नाम किए।
ओमान के 25 रनों के आसान से लक्ष्य को स्कॉटलैंड ने 3.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। स्कॉटलैंड के लिए ओपनिंग बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस ने 10 और कप्तान काइल कोइज़र ने 16 रन बनाए।