HomeTop 5/10Most century in ODI Asia Cup: वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा...

Most century in ODI Asia Cup: वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी

Most century in ODI Asia Cup: वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
Most century in ODI Asia Cup: वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी

Most century in ODI Asia Cup: आज के इस लेख में हम जानेंगे वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों के बारे में। वनडे एशिया कप में सबसे जयद शतक जड़ने का विश्व कीर्तिमान श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के नाम पर है। जयसूर्या के नाम 25 वनडे मैचों में 6 शतक दर्ज हैं, जहां उनका हाई स्कोर 130 रन है। इस दौरान उन्होंने 53.00 की औसत से 1220 रन भी बनाए।

- Advertisement -

वनडे एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली दूसरे पायदान पर हैं। 16 मैचों में कोहली के बल्ले से 4 शतक समेत 742 रन निकले। कोहली ने 2012 के एशिया कप में पाकिस्तान के विरुद्ध एक पारी 183 रन जड़े थे। 24 मैचों में 4 शतक जमाने वाले श्रीलंका के कुमार संगाकारा कोहली के साथ दूसरा स्थान साझा कर रहे हैं। संगाकारा ने 1075 रन अपने नाम किए।

पाकिस्तान के शोएब मलिक के नाम 3 शतक और 786 रन दर्ज हैं। वे चौथे पायदान पर मौजूद हैं। इसके बाद लिस्ट में शिखर धवन, मुशफिकुर रहीम, सुरेश रैना, शाहिद अफरीदी, सचिन तेंदुलकर, लाहीरु थिरीमाने और यूनिस खान शामिल हैं। इन सभी धुरंधरों ने 50 ओवर के एशिया कप में 2-2 सेंचुरी लगाई है।

वनडे फॉर्मेट के एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक

खिलाड़ीमैच पारीरनऔसतशतक
सनथ जयसूर्या2524122053.046
विराट कोहली161374261.834
कुमार संगाकारा2423107548.864
शोएब मलिक171578665.503
शिखर धवन9953459.332
मुशफिकुर रहीम252583036.082
सुरेश रैना131354760.772
शाहिद अफरीदी232153235.462
सचिन तेंदुलकर232197151.102
लाहीरु थिरीमाने8836345.372
यूनिस खान141354649.632
एशिया कप वनडे में सबसे ज्यादा शतक
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर