HomeNewsNZ vs BAN 2nd ODI: मार्टिन गुप्टिल ने जड़ा सीरीज का लगातार...

NZ vs BAN 2nd ODI: मार्टिन गुप्टिल ने जड़ा सीरीज का लगातार दूसरा शतक, न्यूजीलैंड का 2-0 से सीरीज पर कब्जा

बांग्लादेश के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेला गया दूसरा वनडे न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज न्यूजीलैंड ने 2-0 से अपने कब्जे में कर लिया। इसके पहले न्यूजीलैंड ने नेपियर में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था।

- Advertisement -

मार्टिन गुप्टिल ने जड़ा सीरीज का लगातार दूसरा शतक

NZ vs BAN 2nd ODI: मार्टिन गुप्टिल ने जड़ा सीरीज का लगातार दूसरा शतक, न्यूजीलैंड का 2-0 से सीरीज पर कब्जा
मार्टिन गुप्टिल बांग्लादेश के खिलाफ

बांग्लादेश के 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 2 विकेट पर 229 रन बनाकर इस लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने शानदार शतक पूरा करते हुए न्यूजीलैंड को सीरीज में दूसरी जीत दिलाई।

मार्टिन गुप्टिल ने 88 गेंदों में 118 रनों की शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 4 छक्के निकले। ये गुप्टिल के वनडे जीवन का 16वां और इस सीरीज का लगातार दूसरा शतक था। इसके पहले नेपियर वनडे में उन्होंने 117 रन (गेंद-116, चौके-8, छक्के-4) बनाए थे।

मार्टिन गुप्टिल के अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भी अर्धशतक जड़ते हुए 80 गेंदों में 53 रन बनाए। जबकि ओपनर बल्लेबाज हेनरी निकल्स और रॉस टेलर के बल्ले से क्रमशः 14 और 21 रन आए।

- Advertisement -

न्यूजीलैंड के दोनों विकेट बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजूर रहमान ने लिए। उन्होंने 9 ओवर में 42 रन देते हुए गुप्टिल और निकल्स को लिटन दास के हाथों कैच आउट कराया।

इसके पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा। लेकिन बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवर में 226 के स्कोर पर धराशायी हो गयी। पिछले मैच में 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलने वाले मोहम्मद मिथुन ने इस मैच में भी एकतरफा प्रदर्शन करते हुए 57 (69) रन जोड़े। वहीं सब्बीर रहमान बांग्लादेश के लिए सबड़े अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। उन्होंने 43 रनों का योगदान दिया।

तेज गेंदबाज लोकि फर्ग्युसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं टोड एस्ले और जेम्स नीशम को दो-दो विकेट हासिल हुए। इनके अलावा मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और कॉलिन डी ग्रेंडहोम के खाते में एक-एक विकेट गए।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर