HomeNewsNZ vs BAN: मार्टिन गुप्टिल के सैकड़े से न्यूजीलैंड ने जीता पहला...

NZ vs BAN: मार्टिन गुप्टिल के सैकड़े से न्यूजीलैंड ने जीता पहला वनडे, शृंखला में 1-0 की बढ़त

NZ vs BAN: मार्टिन गुप्टिल के सैकड़े से न्यूजीलैंड ने जीता पहला वनडे, शृंखला में 1-0 की बढ़त
Photo Source: Twitter

भारत के खिलाफ 4-1 से हारने के बाद न्यूजीलैंड ने धमाकेदार वापसी करते हुए बांग्लादेश को पहले वनडे में 8 विकेट से हरा दिया है। नेपियर में मिली इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने 3 वनडे मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है।

- Advertisement -

बांग्लादेश के 233 रनों के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 44.3 ओवर में महज 2 विकेट गंवा कर ही हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकल्स ने दमदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 103 रन जोड़े। जहां मार्टिन गुप्टिल 117 (116) और हेनरी निकल्स ने 53 (80) रन बनाए।

गौरतलब है कि भारत के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज के दौरान 4 मैचों में 11.75 के औसत से महज 47 रन बनाने वाले ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 117 रन बनाए। ये गुप्टिल का 14वां वनडे शतक था। उन्होंने 117 रनों की इस शतकीय पारी के दौरान 116 गेंदों में 8 चौके व 4 छक्के लगाए और आखिरी तक नाबाद रहे। इनके अलावा केन विलियमसन ने 11 और रॉस टेलर ने 45 रनों का योगदान दिया।

बांग्लादेश की ओर से कुल 7 गेंदबाजों को आजमाया गया। जहां केवल मेहीदी हसन और महमूदुल्लाह को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

- Advertisement -

इसके पहले बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पर बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मोर्तजा का पहले बल्लेबाजी का फैसला उस समय गलत साबित हुआ जब टीम ने 19 के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए। तमीम इकबाल 5 और लिटन दास 1 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और बांग्लादेश ने अपने 7 विकेट 131 के स्कोर पर गंवा दिए। लेकिन नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद मिथुन एक छोर पर जमे रहे और अपना तीसरा वनडे अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने मोहम्मद सैफुद्दीन के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 84 रन जोड़ दिए।

90 गेंदों में 62 रनों की पारी खेलने वाले मोहम्मद मिथुन के आउट होते ही बांग्लादेश की टीम ज्यादा देर टिक नहीं सकी और 232 के स्कोर पर सिमट गई। मोहम्मद मिथुन के अलावा मोहम्मद सैफुद्दीन ने 41 और सौम्य सरकार ने 30 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सेंटनर ने 3-3 विकेट झटके। जबकि मैट हेनरी और लोकि फर्ग्युसन को 2-2 सफलताएं हाथ लगी। शतकवीर मार्टिन गुप्टिल को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर