HomeNewsतीसरे वनडे में न्यूज़ीलैंड की महिला टीम ने भारत को 8 विकेट...

तीसरे वनडे में न्यूज़ीलैंड की महिला टीम ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 2-1 से भारत के नाम

तीसरे वनडे में न्यूज़ीलैंड की महिला टीम ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 2-1 से भारत के नाम
Photo Source: Twitter

भारत और न्यूज़ीलैंड की महिला टीम के बीच हैमिल्टन में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत को 8 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार के बावजूद भारतीय महिला टीम ने 3 मैचों की ये वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।

- Advertisement -

तीसरे वनडे के दौरान न्यूज़ीलैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को 149 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। 52 रनों की इस संघर्षभरी पारी में दीप्ति शर्मा ने 90 गेंदों का सामना किया और 4 चौके जड़े।

दीप्ति शर्मा के अलावा हरमनप्रीत कौर ने भारतीय पारी को थामने की कोशिश की लेकिन वे भी 24 रन बनाकर आउट हो गयी। अपना 200वां वनडे खेल रही भारत की महिला कप्तान मिताली राज 28 गेंदें खेलने के बाद केवल 9 रन ही बना सकी। भारतीय टीम के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते चले गए और पूरी टीम 149 के स्कोर पर धराशायी हो गई।

न्यूज़ीलैंड की ऑफ स्पिन गेंदबाज एना पीटरसन ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 28 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए। जबकि तेज गेंदबाज ली ताहुहु ने 9 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं एमेलिया केर को 2 और लिह कसपेरेक को एक विकेट हासिल हुआ।

- Advertisement -

भारतीय महिला टीम के 150 रनों के लक्ष्य को न्यूज़ीलैंड ने 2 विकेट खो कर 29.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। ओपनर बल्लेबाज सूजी बेट्स ने अर्धशतक जड़ते हुए 64 गेंदों में 57 रन बनाए। जबकि कप्तान एमी स्टारवेथ ने 66 रनों की नाबाद खेलते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम को सीरीज की पहली जीत दिलाई।

भारतीय टीम की ओर से एकमात्र विकेट पूनम यादव को मिला। जबकि एक अन्य विकेट भारत को रन आउट के रूप में हासिल हुआ। एना पीटरसन (4/28) को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भारत की स्मृति मंधाना को सौंपा गया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर