भारत के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू हो रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड की 14 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया गया है। न्यूज़ीलैंड की इस टीम में ऑल राउंडर डेरिल मिचेल और तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर को शामिल किया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।
डेरिल मिचेल को सभी 3 मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है, जबकि तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर अंतिम व तीसरे टी20 मुक़ाबले में लॉकी फर्ग्यूसन की जगह लेंगे। डेरिल मिचेल अब तक 77 लिस्ट ए मुकाबलों में हिस्सा ले चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 36.73 के औसत से 2388 रन निकले हैं। वहीं मिचेल ने इन 77 मैचों में 43 विकेट भी अपने नाम किए। दूसरी तरफ 25 वर्षीय तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर 25 लिस्ट ए मैच खेलते हुए 30 विकेट झटक चुके हैं।
इसके अलावा न्यूज़ीलैंड की इस टी20 टीम के लिए केन विलियम्सन की भी बतौर कप्तान वापसी हुई है। इसके पहले श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एकमात्र टी20 मैच के लिए तेज गेंदबाज टिम साऊदी को कप्तानी सौंपी गई।
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एकमात्र टी20 मैच के लिए शामिल हेनरी निकोलस, ग्लेन फिलिप्स और सेथ रेन्स को 14 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है। जबकि तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को इस सीरीज से आराम दिया गया है।
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को हैमिल्टन और दूसरा मैच 8 फरवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा। जबकि भारत के न्यूज़ीलैंड दौरे का अंतिम व तीसरा टी20 मैच 10 फरवरी हैमिल्टन में आयोजित होगा।
टी20 सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड की 14 सदस्यीय टीम
केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रांडहोम, स्कॉट कुगलेइजन, डेरिल मिचेल, कॉलिन मुनरो, मिचेल सेंटनर, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साऊदी, रॉस टेलर, लॉकी फर्ग्यूसन (पहले 2 टी20 के लिए), ब्लेयर टिकनर (तीसरे टी20 के लिए)