Most Runs and wickets for India in MCG: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज रोमांचक मोड़ पर है। पर्थ में टीम इंडिया ने बाजी मारते हुए 1-0 की बढ़त बनाई। इसके बाद मेजबानों ने गुलाबी गेंद से पलटवार कर एडिलेड टेस्ट अपने नाम किया और सीरीज 1-1 से बराबर का दी। वहीं बारिश की लुकाछिपी में तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। अब बारी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट की है।
MCG में जबरदस्त है कोहली का रिकॉर्ड
मेलबर्न का मैदान विराट कोहली को खूब रास आता है। इस मैदान पर पिछली चार पारियों में कोहली के बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले हैं। हालांकि आखिरी बार वे इस बार मैदान पर शून्य पर आउट हुए थे। बाकी की तीन इनिंग में कोहली ने 169, 54 और 82 रन बनाए। ओवरऑल आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो विराट ने एमसीजी में 3 टेस्ट की 6 पारियों में करीब 52 की औसत से 316 रन बनाए हैं। मेलबर्न में सबसे रन बनाने वाले भारतीय-
भारत की तरफ से MCG में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। उन्होंने 10 पारियों में 449 रन अपने नाम किए। इसके बाद छह पारियों में 369 रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे का नाम आता है। इस लिस्ट में 316 रनों के साथ विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं। मेलबर्न में वीरेंद्र सहवाग ने दो टेस्ट की चार पारियों में 280 रन बनाए। जबकि राहुल द्रविड़ के बल्ले से इस मैदान पर 8 पारियों में 263 रन देखने को मिले।
मेलबर्न में जसप्रीत बुमराह का राज
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में तो जैसे जसप्रीत बुमराह का जादू चलता है। बुमराह ने यहां दो बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेले हैं और करीब 13 की औसत से 15 विकेट निकाले। साल 2018 के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह ने इस मैदान पर पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 समेत कुल 9 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद 2020 में उन्होंने 6 विकेट और लिए। MCG में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय-
मेलबर्न में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह और अनिल कुंबले पहला स्थान साझा कर रहे हैं। दोनों दिग्गजों के खाते में 15-15 विकेट हैं। हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले आर अश्विन के 14 विकेट हैं। दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने भी यहां 14 विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाज उमेश यादव में एमसीजी में 13 विकेट शिकार किए।
और कहानियां पढ़ें:
IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा भारत, देखें रोचक आंकड़े
IND vs AUS: तीसरे टेस्ट के बाद गेंदबाजों की टॉप-10 लिस्ट, जसप्रीत बुमराह नंबर वन पर कायम
WTC Final: तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने से गड़बड़ाया फाइनल का पूरा गणित, भारत के पास बचा केवल एक रास्ता
IND vs AUS: तीसरे टेस्ट के बाद टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में बड़े उलटफेर, केएल राहुल की लंबी छलांग