HomeIPL 2024जसप्रीत बुमराह ने गंवाई पर्पल कैप, SRH के गेंदबाज ने किया कब्जा,...

जसप्रीत बुमराह ने गंवाई पर्पल कैप, SRH के गेंदबाज ने किया कब्जा, जानिए ऑरेंज कैप का हाल

50वें मैच के बाद मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2024 की पर्पल कैप गंवा दी है। ये मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। इस मैच में SRH ने अंतिम गेंद पर एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की। SRH ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 201 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में सात विकेट पर 200 रन बनाने के बाद RR एक रन से चूक गया।

- Advertisement -

आईपीएल 2024 की पर्पल कैप पर टी नटराजन का कब्जा

हैदराबाद की जीत में भुवनेश्वर कुमार ने तीन और पैट कमिन्स व टी नटराजन ने दो-दो विकेट लिए। अपना दूसरा विकेट लेते ही नटराजन ने आईपीएल 2024 की पर्पल कैप पर कब्जा भी जमा लिया। आठ मैच में उन्होंने 15 विकेट अपने नाम किए। नटराजन के नंबर वन पर पहुंचते ही जसप्रीत बुमराह दूसरे पायदान पर आ गए हैं। दस मुकाबलों में बुमराह के 14 विकेट हैं। 14-14 विकेट लेने वाले मुस्तफिजूर रहमान तीसरे और और हर्षल पटेल चौथे नंबर पर रहे। 13 विकेट के साथ मतीशा पथिराणा पांचवें पायदान पर हैं।

ये भी पढ़ें | RR पर रोमांचक जीत के बाद टॉप-4 में पहुंचा SRH, CSK को पछाड़ा, देखें IPL 2024 पॉइंट टेबल

गेंदबाजमैचऔसतइकोनॉमीविकेट
1. टी नटराजन (SRH)819.138.9615
2. जसप्रीत बुमराह (MI)1018.286.4014
3. मुस्तफिजूर रहमान (CSK)922.719.2614
4. हर्षल पटेल (PBKS)1024.1410.2414
5. मतीशा पथिराणा (CSK)613.007.6813

ऑरेंज कैप ऋतुराज गायकवाड के सिर

आईपीएल 2024 के 50वें मैच के बाद ऑरेंज कैप चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड के सिर पर है। 10 मैचों में 509 रन बनाकर ऋतुराज ने इस टोपी पर कब्जा किया था। 500 रनों के साथ ऑरेंज कैप की दौड़ में विराट कोहली दूसरे पायदान पर हैं। 418 रन बनाने वाले साई सुदर्शन तीसरे पायदान पर बने हुए हैं। SRH के विरुद्ध 77 रन की पारी खेलकर रियान पराग (409) नंबर चार पर पहुंच गए हैं। इसके बाद 406 रन अपने नाम करने वाले केएल राहुल मौजूद हैं।

बल्लेबाजमैचऔसतस्ट्राइक रेटरन
1. ऋतुराज गायकवाड (CSK)1063.63146.68509
2. विराट कोहली (RCB)1071.43147.49500
3. साई सुदर्शन (GT)1046.44135.71418
4. रियान पराग (RR)1058.43159.14409
5. केएल राहुल (LSG)1040.60142.95406
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर