HomeIPL 2024IPL 2024 ऑरेंज कैप लिस्ट में बड़े उलटफेर, पंत-साल्ट की टॉप-5 में...

IPL 2024 ऑरेंज कैप लिस्ट में बड़े उलटफेर, पंत-साल्ट की टॉप-5 में एंट्री, सैमसन-राहुल बाहर

प्रतियोगिता का 47वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया। जहां केकेआर ने दिल्ली पर सात विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच के बाद आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप की टॉप-5 लिस्ट में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आइए जानते हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की टॉप-5 सूची में किसने जगह बनाई और कौन बाहर हुआ।

- Advertisement -

टॉप-5 लिस्ट में पंत और साल्ट की एंट्री

दिल्ली बनाम कोलकाता मुकाबले के बाद इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष के तीन खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 500 रनों के साथ ऑरेंज कैप पर विराट कोहली ने कब्जा जमा कर रखा है। 447 रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड दूसरे और 418 रन बनान वाले साई सुदर्शन तीसरे पायदान पर बरकरार हैं।

कोलकाता की जीत में 33 बॉल में 68 रन बनाने वाले ओपनिंग बल्लेबाज फिल साल्ट पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। 9 मुकाबलों में उनके 392 रन हो गए हैं। केकेआर के विरुद्ध इस मैच में DC के कप्तान ऋषभ पंत भले ही 27 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। लेकिन उन्होंने चौथे पायदान पर कब्जा कर लिया है। अब 11 मैचों में पंत ने 44.42 की औसत और 158.56 के स्ट्राइक रेट से 398 रन बना लिए हैं।

ये भी पढ़ें | MI vs LSG: आज रोहित शर्मा की निगाहें महारिकॉर्ड पर, डेविड वॉर्नर को पछाड़ रच देंगे इतिहास

- Advertisement -

संजू सैमसन और केएल राहुल फिसले

ऋषभ पंत और फिल साल्ट के लिए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को टॉप-5 में जगह खाली करनी पड़ी है। 9 मैच में चार फिफ्टी की मदद से 385 रन बनाने वाले फिल संजू सैमसन छठवें पायदान पर आ गए हैं। जबकि केएल राहुल 378 रनों के साथ सातवें पायदान पर खिसक गए हैं। 15 रन की पारी के बाद सुनील नारायण 372 रन बनाकर आठवें नंबर पर रहे। इसके बाद शिवम दुबे (350) और ट्रेविस हेड (338) का नंबर है।

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप: टॉप-10 लिस्ट पर एक नजर

बल्लेबाजमैचऔसतस्ट्राइक रेटरन
1. विराट कोहली (RCB)1071.43147.49500
2. ऋतुराज गायकवाड (CSK)963.86149.49447
3. साई सुदर्शन (GT)1046.44135.71418
4. ऋषभ पंत (DC)1144.22158.56398
5. फिल साल्ट (KKR)949.00180.64392
6. संजू सैमसन (RR)977.00161.08385
7. केएल राहुल (LSG)942.00144.27378
8. सुनील नारायण (KKR)941.33182.35372
9. शिवम दुबे (CSK)958.33172.41350
10. ट्रेविस हेड (SRH)842.55211.35338
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर