HomeICC World Cup 2019SL vs BAN: SL vs BAN: वर्ल्ड कप के 16वें मैच आज...

SL vs BAN: SL vs BAN: वर्ल्ड कप के 16वें मैच आज आमने-सामने होंगे श्रीलंका और बांग्लादेश, देखें मैच प्रीव्यू

SL vs BAN: SL vs BAN: वर्ल्ड कप के 16वें मैच आज आमने-सामने होंगे श्रीलंका और बांग्लादेश, देखें मैच प्रीव्यू

World Cup 2019, Match 16, SL vs BAN, Head to Head

World Cup 2019, Match 16, Sri Lanka vs Bangladesh: वर्ल्ड कप 2019 के दौरान 15 मैच खेले जा चुके हैं। जहां 2 मैच बिना किसी परिणाम के बारिश के चलते रद्द कर देने पड़े। अब इस टूर्नामेंट का 16वां मुक़ाबला आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में खेला जाएगा।

- Advertisement -

गौरतलब है कि पाकिस्तान के साथ श्रीलंका का पिछला मुक़ाबला बारिश के चलते खेला नहीं जा सका था। जिसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा था। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच जीतने के बाद बांग्लादेश को पिछले दोनों मैचों में हार का स्वाद चखना पड़ा था

आमने-सामने के रिकॉर्ड

श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें वर्ल्ड कप के दौरान 3 बार आमने-सामने हुई हैं। तीनों ही बार श्रीलंका ने मैच अपने नाम किया। वहीं ओवरऑल आंकड़ो की बात करे तो इन दोनों टीमों के बीच 45 वनडे अभी तक खेले जा चुके हैं। जिसमें से श्रीलंका ने 36 मुकाबलों में जीत दर्ज की तो वहीं 7 मैच बांग्लादेश ने जीते। जबकि 2 मैचों का परिणाम नहीं निकला।

मैच शुरू होने का समय

भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से, 11 जून, मंगलवार

- Advertisement -

स्थान

काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल

श्रीलंका की संभावित XI

श्रीलंका का पिछला मुक़ाबला (पाकिस्तान के खिलाफ) बारिश में रद्द कर दिया गया था। इस मैच में टॉस भी नहीं किया जा सका था। इस स्थिति में श्रीलंका की टीम बांग्लादेश के विरुद्ध विनिंग इलेवन के साथ उतर सकती है। आपको याद दिला कि श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा मैच 34 रनों से जीता था।

World Cup 2019, Match 16, SL vs BAN Playing XI
World Cup 2019, Match 16, SL vs BAN, Probable XI

लाहिरु थिरिमाने, दिमुथ करुणारत्ने (C), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्युज, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, ईसुरु उदाना, नुवन प्रदीप, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा

बांग्लादेश की संभावित XI

SL vs BAN: SL vs BAN: वर्ल्ड कप के 16वें मैच आज आमने-सामने होंगे श्रीलंका और बांग्लादेश, देखें मैच प्रीव्यू

World Cup 2019, Match 16, SL vs BAN, Probable XI

तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फ़िकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मेहीदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मशरफे मोर्तजा (C), मुस्तफिजूर रहमान

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर