HomeIndia vs New ZealandIND vs NZ 2nd T20, Stats Review: भारत की जीत में लगी...

IND vs NZ 2nd T20, Stats Review: भारत की जीत में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, चहल ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

IND vs NZ 2nd T20, Stats Review: भारत की जीत में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, चहल ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
IND vs NZ 2nd T20, Stats Review: भारत की जीत में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, चहल ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

लखनऊ में न्यूजीलैंड के विरुद्ध टीम इंडिया ने दूसरा टी20 मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ भारत-न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। अब निर्णायक मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

- Advertisement -

मैच की बात करे तो टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 99 रन बनाए थे। 100 रनों का लक्ष्य हासिल करने में भारत की हालत पतली हो गई। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने चौका लगाकर एक गेंद बाकी रहते मैच मैच जिताया। 26 रनों की मैच जिताऊ पारी के लिए सूर्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर

1. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। 75 मैचों में उनके नाम 91 विकेट हो गए हैं। 90 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार दूसरे स्थान पर फिसल गए।

2. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने मैच मे 2 विकेट लिए। सबसे ज्यादा टी20आई विकेट लेने के मामले में अर्शदीप (39) ने अक्षर पटेल (37) को पीछे छोड़ दिया है।

- Advertisement -

3. चहल ने टी20 करियर का दूसरा मेडन ओवर डाला।

4. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं।

5. न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टी20आई में पहली पारी का सबसे छोटा स्कोर बनाया।

99/8- लखनऊ, 2023

126/7, नागपूर, 2016

132/5- ऑकलैंड, 2020

6. ऑस्ट्रेलिया (10) को पछाड़ भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 जीतने वाली तीसरी टीम बन गया है। भारत ने ब्लैक कैप्स के खिलाफ 11वीं जीत दर्ज की। 18 जीत के साथ पाकिस्तान सबसे ऊपर है।

7. ये तीसरा मौका है जब कोई टीम भारत में एक टी20I पारी में एक भी छक्का नहीं लगा सकी। इस मैच के पहले 2016 में होंगकोंग (बनाम अफगानिस्तान) और 2015 में भारत (बनाम साउथ अफ्रीका) के साथ ऐसा हुआ था।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर