HomeIndia vs Bangladeshएमए चिदंबरम स्टेडियम में दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज, भारत के 2...

एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज, भारत के 2 धुरंधर ने ठोके तिहरा शतक

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। ये पहली बार है जब भारत और बांग्लादेश चेपॉक के मैदान में भिड़ने जा रहे हैं। चेपॉक में अब तक 10 खिलाड़ियों के बल्ले से दोहरा शतक देखने को मिले हैं। इन दस खिलाड़ियों में भारत के दो ऐसे बल्लेबाज भी शामिल हैं, जिन्होंने इन दोहरे शतकों को तिहरे शतक में तब्दील कर दिखाया।

- Advertisement -

चेपॉक में 2 भारतीय खिलाड़ियों के नाम दोहरा शतक

चेपॉक यानि एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत के दो खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने का कमाल किया है। सबसे पहले साल 2008 में वीरेंद्र सहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 304 बॉल में 319 रन की पारी खेली थी। इस पारी में सहवाग ने 42 चौके और 5 छक्के लगाए थे।

ये भी पढ़ें | IND vs BAN 1st Test: पहला टेस्ट जीतते ही 2 बड़े रिकॉर्ड बना देगा भारत, देखें रिकॉर्ड लिस्ट

इसके बाद इस स्टेडियम में करुण नायर ने तिहरा शतक जमाया था। टेस्ट क्रिकेट में नायर ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले दूसरे भारतीय बने थे। करुण नायर ने इंग्लैंड के विरुद्ध 2016 में 381 गेंदों में 303 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी में 32 चौके और चार छक्के शामिल थे।

- Advertisement -

एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोहरा शतक की लिस्ट

चेपॉक स्टेडियम में टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांच भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं। इन प्लेयर्स में गुंडप्पा विश्वनाथ, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी और करुण नायर का नाम दर्ज हैं। जबकि इंग्लैंड के तीन और ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों ने इस चेन्नई के मैदान में डबल सेंचुरी लगाई।

खिलाड़ीस्कोरदोहरा शतक
1. गुंडप्पा विश्वनाथ (IND)2221
2. सुनील गावस्कर (IND)236*1
3. ग्रीम फ्लावर (ENG)2011
4. माइक गेटिंग (ENG)2071
5. डीन जोंस (AUS)2101
6. मैथ्यू हेडन (AUS)2031
7. वीरेंद्र सहवाग (IND)3191
8. एमएस धोनी (IND)2241
9. करुण नायर (IND)303*1
10. जो रूट (ENG)2181
एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोहरा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर