HomeIndia vs BangladeshIND vs BAN 1st Test: पहला टेस्ट जीतते ही 2 बड़े रिकॉर्ड...

IND vs BAN 1st Test: पहला टेस्ट जीतते ही 2 बड़े रिकॉर्ड बना देगा भारत, देखें रिकॉर्ड लिस्ट

भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 19 सितंबर से शुरू हो रही है। पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया की नजरें सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी। इतना ही नहीं अगर भारत पहला टेस्ट जीतने में कामयाब हो जाता है, तो दो बड़े रिकॉर्ड भी भारत के नाम हो जाएंगे।

सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली चौथी टीम बनने का मौका

सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में फिलहाल भारत पांचवें पायदान पर है। भारत ने 579 में से 178 टेस्ट जीते हैं। अब बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच जीतने पर टीम इंडिया 179 जीत के साथ सर्वाधिक टेस्ट जीतने वाली टीमों की लिस्ट में साउथ अफ्रीका के साथ चौथे पायदान पर आ जाएगी। साउथ अफ्रीका ने 466 में से 179 टेस्ट जीते हैं।

- Advertisement -

सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम पर है। ऑस्ट्रेलिया ने 414 टेस्ट जीते हैं। 397 टेस्ट मैच जीतने वाली इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर पर है। 183 जीत के साथ वेस्टइंडीज लिस्ट में तीसरे पायदान पर है।

टीम इंडिया की नजर एक और बड़े रिकॉर्ड पर

रिकॉर्ड लिस्ट पर नजर डाले तो हम पाएंगे कि भारत के जीते और हारे टेस्ट मैचों की संख्या समान है। 579 टेस्ट में से भारत ने 178 टेस्ट जीते हैं, तो वहीं 178 टेस्ट हारे हैं। अगर भारत चेन्नई में पहला टेस्ट जीत लेता है, तो वह हार से ज्यादा जीत दर्ज करने वाली पांचवीं टीम बन जाएगी। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हार से ज्यादा जीत अपने नाम करने वाली टीमों में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान शामिल है।

सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टॉप-10 टीम

टीममैचजीतहारटाईड्रॉ
ऑस्ट्रेलिया8664142322218
इंग्लैंड10773973250355
वेस्टइंडीज5801832141182
साउथ अफ्रीका4661791610126
भारत5791781781222
पाकिस्तान4581481440166
न्यूजीलैंड4701151850170
श्रीलंका319104123092
बांग्लादेश14421105018
जिम्बॉब्वे1181376029
सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली टॉप-10 टीमों की लिस्ट
- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर