भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने के कुछ देर पहले टीम इंडिया के T20 स्क्वाड में बड़ा बदलाव हुआ है। जी हां भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) कैरेबियन टीम के विरुद्ध होने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले वे कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम ने उनको आराम करने की सलाह दी है।
आईपीएल के बाद से एक्शन में नहीं दिखे केएल राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2022 के प्लेऑफ़ (IPL 2022 Playoffs) के बाद से एक्शन में नहीं दिखे हैं। उनको आखिरी बार आरसीबी (RCB) के विरुद्ध एलिमिनेटर मुकाबले में खेलते देखा गया था। इसके बाद ग्रॉइन इंजरी (Groin Injury) के चलते वे इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। फिर वे सर्जरी के लिए जर्मनी चले गए।
वहां से वापस लौटने के बाद वे फिटनेस हासिल करने के लिए बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) गए। तभी राहुल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई और वे वेस्टइंडीज के लिए उड़ान नहीं भर सके। उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ नवंबर 2021 में खेला था।
केएल राहुल की जगह संजू सैमसन शामिल
केएल राहुल के बाहर होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को वेस्टइंडीज के विरुद्ध बतौर रिप्लेसमेंट टी20 टीम में शामिल किया गया है। सैमसन हाल ही में विंडीज के साथ समाप्त हुई वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे। उन्होंने 3 मैचों में 54 रन के अर्धशतक की मदद से उस श्रृंखला में 72 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का अपडेटेड T20 स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा की कप्तानी में पाकिस्तान का महारिकॉर्ड तोड़ने उतरेगी टीम इंडिया, इतिहास रचने का मौका