माउंट मौन्गानुई में न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरे वनडे में 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की। सीरीज के शुरुआती दो मैचों में न्यूजीलैंड के हाथों भारत को 4 विकेट और 22 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। तीसरे वनडे में भारत को हार का सामना तो करना पड़ा लेकिन इस मैच में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने दवाब के बीच लाजवाब पारियां खेल भारत का स्कोर 300 के करीब पहुंचाया। अय्यर ने 62 और राहुल ने 112 रन बनाए।
विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल ने लगाया शतक
एक समय मैच में भारतीय टीम 63 के स्कोर पर 3 विकेट खोने के बाद संघर्ष कर रही थी। तब केएल राहुल ने श्रेयस अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए 100 रनों साझेदारी की। इसके बाद राहुल ने बल्लेबाजी जारी रखी और मनीष पांडे के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 107 रन जोड़े। इस दौरान राहुल के बल्ले से चौथा वनडे शतक निकला। जहां उन्होंने 113 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के से 112 रनों की पारी खेली।
ये बतौर विकेटकीपर लोकेश राहुल के बल्ले से पहला वनडे शतक था। विदेशी सरजमीं पर शतक लगाने वाले राहुल दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने। केएल राहुल से पहले महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से विदेशी धरती पर बतौर विकेटकीपर शतक निकला था। बतौर विकेटकीपर केएल राहुल 3 वनडे मैचों की 3 पारियों में 102.00 के औसत से 204 रन बना चुके हैं। उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जड़ते हुए 112 रनों की उच्चतम पारी खेली है।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग का ऐलान, बाबर आजम का टॉप 5 में प्रवेश, कोहली अब भी नंबर 1
एमएस धोनी ने सबसे पहले किया था ये कारनामा
भारत की तरफ से विदेश जाकर विकेटकीपर के तौर पर सबसे पहला शतक महेंद्र सिंह धोनी ने लगाया था। साल 2010 में बांग्लादेश की मेजबानी में हुई त्रिकोणीय सीरीज में धोनी ने 101 रनों की नॉटआउट पारी खेलकर शतक जमाया था। इस शतक के लिए धोनी ने 107 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके जड़े थे।
एमएस धोनी ने 145 मैचों की 124 पारियां बतौर विकेटकीपर अपने वनडे करियर में खेली है। उन्होंने एक शतक और 37 अर्धशतक की बदौलत 50.78 के औसत से 4520 रन बनाए।