HomeICC Rankingsआईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने हासिल की करियर की बेस्ट...

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने हासिल की करियर की बेस्ट रेटिंग, कोहली नंबर 1 पर कायम

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने हासिल की करियर की बेस्ट रेटिंग, कोहली नंबर 1 पर कायम
virat kohli

आईसीसी ने खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग की घोषणा कर दी है। इस रैंकिंग में रविवार को खत्म हुए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड बनाम श्रीलंका टेस्ट मैचों के आंकड़े भी शामिल किए हैं। इन आंकड़ों का सीधा फायदा भारत और न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों को हुआ है।

- Advertisement -

विराट कोहली नंबर 1 पर कायम

बेशक विराट कोहली को 3 अंकों का नुकसान हुआ है पर टेस्ट क्रिकेट में उनकी बादशाहत कायम है। साल 2018 में विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करते हुए 937 अंक अर्जित किए थे। इस साल 13 टेस्ट मैचों की 24 टेस्ट पारियों में विराट कोहली ने 55.08 के औसत से 1322 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 5 अर्धशतक सहित 153 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी निकली है। विराट कोहली के बाद न्यूज़ीलैंड के केन विलियम्सन (897) दूसरे और स्टीव स्मिथ (883) तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।

जसप्रीत बुमराह ने हासिल की करियर की बेस्ट रेटिंग

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने हासिल की करियर की बेस्ट रेटिंग, कोहली नंबर 1 पर कायम
photo credit-BCCI

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 86 रन देकर 9 विकेट हासिल करने वाले भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर की बेस्ट रेटिंग हासिल करते हुए 708 अंक बटोरे। उन्होंने लंबी छलांग लगाते हुए 28वें स्थान से सीधे 16वां स्थान हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह 3 मैचों की 6 पारियों में 14.65 के औसत से 20 विकेट झटक चुके हैं। 880 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पहले स्थान पर बरकरार हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर