टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 6 विकेट से जीत हासिल की। 187 के रन चेज में केवल 36 गेंदों में 69 रनों की पारी अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जीत के नायक रहे। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस धमाकेदार जीत में 33वां अर्धशतक लगाया।
जसप्रीत बुमराह ने लुटाए 50 रन
चोट से वापसी करने वाले इंडियन पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए तीसरा मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं था। भले ही भारत ने मैच और सीरीज दोनों जीत लिया लेकिन बुमराह 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 50 रन दे डाले। उन्होंने अपने पहले ओवर में 17 और चौथे ओवर में चौथे ओवर में 18 रन खर्च किए। कैमरुन ग्रीन, डेनियल सैम्स और टिम डेविड ने बुमराह की बॉल पर खूब रन बटोरे।
बुमराह ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह के टी20I करियर में ये पहला मौका है, जब उन्होंने एक ही मैच में 50 रन दिए। ये आंकड़े बुमराह के टी20 अंतरराष्ट्रीय जीवन के सबसे निराशाजनक आंकड़े हैं। इसके पहले उन्होंने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 ओवर में 47 रन दिए थे। तब उनको 2 विकेट भी हाथ लगे थे। जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ 2020 बुमराह 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 45 रन खर्च कर वापस लौटे थे।