HomeIndia vs EnglandIND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने पूरा किया विकेट्स का अनोखा शतक,...

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने पूरा किया विकेट्स का अनोखा शतक, इस मामले में बने नंबर 1, देखें लिस्ट

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने पूरा किया विकेट्स का अनोखा शतक, इस मामले में बने नंबर 1, देखें लिस्ट
IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने पूरा किया विकेट्स का अनोखा शतक, इस मामले में बने नंबर 1, देखें लिस्ट

टीम इंडिया ने इंग्लैंड (India vs England) के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 396 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 159 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जॉनी बेयरस्टो को आउट कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। पांच में से 3 विकेट बुमराह ने झटके। तीसरा विकेट चटकाते ही बुमराह ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें | यशस्वी जायसवाल ने ठोका दोहरा शतक, लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जसप्रीत बुमराह के 100 विकेट पूरे

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) में 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 24 टेस्ट की 44 पारियों में 19.93 की औसत से सौ विकेट का आंकड़ा छुआ। इस दौरान बुमराह ने 6 बार एक पारी में 5 विकेट लिए। 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 रन के बदले 27 विकेट उनका एक पारी में बेस्ट प्रदर्शन है।

WTC में सबसे ज्यादा 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज

WTC में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ओवरऑल नौवें गेंदबाज हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक विकेट लेने का विश्व कीर्तिमान ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियॉन के नाम पर है। इस मामले में लियॉन 174 विकेट चटका चुके हैं। 169 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिन्स दूसरे स्थान पर हैं।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें | देखें टेस्ट का सबसे तेज दोहरा शतक किसके नाम

भारत के आर अश्विन ने डब्ल्यूटीसी में 32 टेस्ट मैचों में 154 विकेट लिए हैं। वे इस फेहरिस्त तीसरे पायदान पर हैं। इसके बाद 142 विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क चौथे और 134 विकेट लेने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड नंबर 5 पर हैं।

स्थानखिलाड़ीमैचपारीविकेट
1नाथन लियॉन4174174
2पैट कमिन्स4074169
3आर अश्विन3260154
4मिचेल स्टार्क3669142
5स्टुअर्ट ब्रॉड3363134
6कगिसो रबाडा2543115
7टिम साउदी2652110
8जेम्स एंडरसन3257105
9जसप्रीत बुमराह2444100
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर