टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ सीरीज बचाने के लिए आज का मैच का जीतना जरूरी है। बता दें कि मोहाली में पहला टी20 हारने के बाद भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। अगर भारत आज का मैच भी हार जाता है तो सीरीज भी हाथ से फिसल जाएगी। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम आज का मैच जीतकर शृंखला अपने नाम करने उतरेगी।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का चुनाव किया है। बता दें कि पहले मैच एरन फिंच ने भी टॉस जीतने के बाद पहले बोलिंग चुनी थी। गौरतलब हो कि मैदान गीला होने की वजह से टॉस में 2 घंटे 45 मिनट की देरी हुई और टॉस शाम 9:15 बजे संभव हो पाया।
जसप्रीत बुमराह की वापसी
टीम इंडिया के यॉर्कर मैन जसप्रीत बुमराह ने आखिरकार टी20 अंतरराष्ट्रीय में वापसी कर ली है। वे बता दें कि सीरीज के पहले मुकाबले में उनको बाहर रखा गया था। बुमराह की वापसी के बाद तेज गेंदबाज उमेश यादव को बाहर किया है। बता दें कि उमेश ने 3 साल के लंबे अंतराल के बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी की थी। बुमराह के अलावा ऋषभ पंत की वापसी भी हुई है। उनको भुवनेश्वर कुमार की जगह मौका दिया गया है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल