HomeEngland vs New ZealandENG vs NZ 2nd Test: दुनिया में अब तक कोई तेज गेंदबाज...

ENG vs NZ 2nd Test: दुनिया में अब तक कोई तेज गेंदबाज नहीं कर सका, जेम्स एंडरसन ने किया ऐसा कमाल

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच ट्रेंट ब्रिज में जारी दूसरे टेस्ट के चौथे दिन जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने इतिहास रच दिया है। एंडरसन ने जैसे ही न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लेथम (Tom Latham) का विकेट झटका, वे टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए।

- Advertisement -
ENG vs NZ 2nd Test: दुनिया में अब तक कोई तेज गेंदबाज नहीं कर सका, जेम्स एंडरसन ने किया ऐसा कमाल
ENG vs NZ: दुनिया में अब तक कोई तेज गेंदबाज नहीं कर सका, जेम्स एंडरसन ने किया ऐसा कमाल

जेम्स एंडरसन के पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (Muthaih Muralidaran) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (Shane Warne) भी 650 विकेट का आंकड़ा पार चुके हैं। लेकिन ये पहला मौका है जब किसी तेज गेंदबाज ने टेस्ट इतिहास में 650 विकेट अपने नाम किए।

अब जेम्स एंडरसन के 171 मैच और 318 पारियों वाले टेस्ट करियर में 650 विकेट हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने 31 बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया है। वहीं तीन बार वे एक मैच में 10 विकेट ले चुके हैं। एंडरसन का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन पर 7 विकेट है, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2017 में लॉर्ड्स के मैदान पर किया था।

टेस्ट क्रिकेट में 650 प्लस विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर एक नजर

खिलाड़ीमैच पारीविकेट औसतबेस्ट 5/10w
मुथैया मुरलीधरन (SL)13323080022.729/5167/22
शेन वॉर्न (AUS)14527370825.418/7137/10
जेम्स एंडरसन (ENG)17131865026.487/4231/3
टेस्ट क्रिकेट में 650 प्लस विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर एक नजर

सीरीज में 10 विकेट चटका चुके हैं जेम्स एंडरसन

दूसरे टेस्ट के चौथे दिन तक जेम्स एंडरसन ने मैच में 4 विकेट ले लिए हैं। पहली पारी में उनको 3 विकेट मिले थे। जबकि दूसरी पारी में उन्होंने टॉम लेथम के रूप में एक विकेट एक विकेट हासिल किया। इसके पहले लंदन में हुए पहले टेस्ट मैच में एंडरसन ने कुल 6 विकेट झटके थे। तब उनको पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 2 विकेट हाथ लगे थे। सीरीज में 2 मैचों की 4 पारियों में उनके नाम 10 विकेट हो गए हैं।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें-IND vs SA: तीसरे मैच से ऋषभ पंत को इन 2 खिलाड़ियों को करना होगा बाहर, वरना हाथ से निकल जाएगी सीरीज

65 ओवर के खेल में न्यूजीलैंड ने बनाए 6 विकेट पर 206 रन

65 ओवर का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 206 रन बना लिए हैं। उनकी कुल बढ़त 220 रनों की हो गई है। डेरिल मिचेल 24 और टिम साउदी बिना कोई रन बनाकर खेल रहे हैं। इसके पहले टॉस हारकर पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 553 रन बनाए थे। जिसमें डेरिल मिचेल ने 190 और टॉम ब्लंडेल ने 106 रनों का शतक लगाया था।

जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट के 176 और ओली पोप के 145 रनों के सैकड़े की मदद से पहली पारी में 539 रन बनाए। जिसके बाद न्यूजीलैंड को 14 रनों की मदद मामूली बढ़त हाथ लगी।

ये भी पढ़ें-रोहित यानी जीत की गारंटी: इस साल रोहित की कप्तानी में कोई मैच नहीं हारा भारत, अन्य कप्तानों को मिली केवल हार

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर