HomeICC RankingsICC T20 RANKING: ईशान किशन को मिली टी20 करियर की बेस्ट रैंकिंग,...

ICC T20 RANKING: ईशान किशन को मिली टी20 करियर की बेस्ट रैंकिंग, तीनों कैटेगरी की टॉप-10 लिस्ट में अकेले भारतीय

आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग (ICC T20 RANKING) में भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने तहलका मचा दिया है। 68 पायदान की छलांग लगाते हुए उन्होंने टॉप-10 में एंट्री कर ली है। ये पहला मौका है जब ईशान किशन टी20 रैंकिंग की टॉप-10 लिस्ट में पहुंचे हैं। वे 689 की रेटिंग के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं।

- Advertisement -
ICC T20 RANKING: ईशान किशन को मिली टी20 करियर की बेस्ट रैंकिंग, तीनों कैटेगरी की टॉप-10 लिस्ट में अकेले भारतीय
ICC T20 RANKING: ईशान किशन को मिली टी20 करियर की बेस्ट रैंकिंग, तीनों कैटेगरी की टॉप-10 लिस्ट में अकेले भारतीय

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का मिला इनाम

साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में बाएं हाथ के ओपनिंग बैट्समैन ईशान किशन (Ishan Kishan) शानदार फॉर्म में हैं। अब तक खेले गए तीन मैचों में उन्होंने 54.66 की औसत और 157.69 की स्ट्राइक रेट से 164 रन बना लिए हैं। तीन पारियों में वे 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।

बता दें कि दिल्ली में पहले मैच में उन्होंने 76 रन की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे और तीसरे टी20 में उनके बल्ले से क्रमशः 34 और 54 रनों की इनिंग निकली। इस शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ईशान किशन ने टी20 करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल करते हुए टॉप-10 में जगह बना ली है।

तीनों कैटेगरी की टॉप-10 लिस्ट में अकेले भारतीय

आईसीसी टी20 रैंकिंग की तीनों कैटेगरी की टॉप-10 लिस्ट में ईशान किशन को छोड़कर और कोई भारतीय शामिल नहीं है। बल्लेबाजों में बाबर आजम 818 रेटिंग के साथ टॉप पर हैं। इसके बाद मोहम्मद रिजवान (794) दूसरे और साउथ अफ्रीका के एडेन मारक्रम (772) तीसरे नंबर पर हैं।

- Advertisement -

वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में जोश हेजलवुड 792 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर वन बन गए हैं। उनको 2 स्थान का फायदा हुआ है। दूसरे पायदान पर आदिल राशिद (746) और तीसरे पायदन पर तबरेज शामसी (733) मौजूद हैं। वहीं 267 रेटिंग वाले अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी टी20 के नंबर 1 ऑलराउंडर हैं।

बता दें कि केवल बल्लेबाजों में ईशान किशन के रूप में किसी भारतीय को टॉप टेन में जगह मिली है। जबकि गेंदबाजों और ऑलराउंडर की शीर्ष 10 रैंकिंग में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं है।

ये भी पढ़ें- जीत के बावजूद ऋषभ पंत करेंगे चौथे टी20 से इस खिलाड़ी को बाहर! बेंच में बैठे इस खिलाड़ी को देंगे मौका

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर