वनडे में श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का अगला मिशन न्यूजीलैंड को खाली हाथ वापस घर भेजना होगा। बता दें कि तीन वनडे और तीन टी20 खेलने कीवी टीम भारत पहुंच गई है।
दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 18 जनवरी को हैदरबाद में खेला जाएगा। इस लेख में हम भारत की संभावित प्लेइंग-11 पर नजर डालेंगे।
केएल राहुल की जगह ईशान किशन की वापसी तय
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ऑलराउंडर अक्षर पटेल पारिवारिक कारणों के चलते वनडे और टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि राहुल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बतौर विकेटकीपर खेले थे।
ऐसे में अब केएल राहुल के स्थान पर ईशान किशन की वापसी पक्की है। ईशान ने बांग्लादेश के विरुद्ध अपने आखिरी वनडे में डबल सेंचुरी मारी थी। हालांकि टीम में विकेटकीपर केएस भरत को भी चुना गया है, फिलहाल उनको अपनी बारी का इंतजार करना पड़ सकता है।
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी आएंगे नजर
श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे में हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक को आराम दिया गया था। अब हार्दिक पांड्या की वापसी पक्की है। उमरान भी न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में होने वाले पहले वनडे में खेलते दिख सकते हैं।
इसके अलावा स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की अनुपस्थिति में वॉशिंग्टन सुंदर को मौका दिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तब तिरुवनंतपुरम वनडे खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले से बाहर बैठना पड़ सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक