HomeIPL 2024ट्रेविस हेड ने IPL 2024 की ऑरेंज कैप लिस्ट में मचाई सनसनी,...

ट्रेविस हेड ने IPL 2024 की ऑरेंज कैप लिस्ट में मचाई सनसनी, बना दिए 500 रन, देखें टॉप-10 लिस्ट

IPL 2024 Orange Cap Updated List: तूफानी पारी के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप लिस्ट में धमाल मचा दिया है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित 57वें मैच में SRH ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस तगड़ी जीत में ट्रेविस हेड ने आठ चौके और आठ छक्के जड़ 30 गेंदों में 89 रन मारे। वहीं अभिषेक शर्मा ने 28 बॉल में 75 रन जड़े।

- Advertisement -

IPL 2024 ऑरेंज कैप की रेस में ट्रेविस हेड के 500 रन पूरे

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा से पार पाना विपक्षी टीम के लिए मैच दर मैच मुश्किल होता जा रहा है। इसी का नतीजा रहा कि इन दोंनो ओपनिंग बैटर्स ने 166 रनों का टारगेट बिना कोई विकेट खोए 58 गेंदों में भेद दिया। 89 रनों की दमदार इनिंग के बलबूते ट्रेविस हेड ने इस सीजन 500 रन पूरे कर लिए हैं। 11 मैचों में 53.30 की औसत और 201 से अधिक के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 533 रन बना लिए हैं। हेड के खाते में एक शतक समेत चार अर्धशतक दर्ज हैं। अब तक वे 31 छक्के जड़ चुके हैं।

ये भी पढ़ें | प्लेऑफ की रेस से बाहर हुआ MI, SRH ने टॉप-3 में मारी छलांग, देखें IPL 2024 पॉइंट्स टेबल

ऑरेंज कैप की टॉप-10 लिस्ट पर एक नजर

11 मुकाबलों में 533 रनों के साथ SRH के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रेविस हेड तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। इस मैच के पहले तक वह नंबर पर पांच पर थे। हेड आईपीएल 2024 में 500 रन तक पहुंचने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। उधर लखनऊ के विरुद्ध पिछले मैच में 75 रनों का अर्धशतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा 12 मैचों में 401 रनों के साथ 11वें पायदान पर आ गए हैं।

- Advertisement -

500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले तीन खिलाड़ियों में विराट कोहली सबसे ऊपर हैं। 11 मैच में 542 रनों के साथ कोहली मौजूदा सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पहले पायदान पर काबिज हैं। उनके नाम पर एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 11 मैच में 541 रन अपने नाम किए। वह इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं।

471 रन बनाने वाले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ऑरेंज कैप की दौड़ में चौथे नंबर पर बरकरार हैं। पांचवें पायदान पर 461 रनों के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नारायण विराजमान हैं।

बल्लेबाजमैचऔसतस्ट्राइक रेटरन
विराट कोहली1167.75148.08542
ऋतुराज गायकवाड़1160.11147.01541
ट्रेविस हेड1153.30201.89533
संजू सैमसन1167.29163.54471
सुनील नारायण1141.91183.66461
केएल राहुल1238.33136.09460
रियान पराग1154.50156.27436
फिल साल्ट1142.90183.33429
साई सुदर्शन1142.40131.67424
ऋषभ पंत1241.30156.43413
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर