HomeIPL 2024IPL 2024: राहुल-डिकॉक के दम पर LSG की एकतरफा जीत, CSK को...

IPL 2024: राहुल-डिकॉक के दम पर LSG की एकतरफा जीत, CSK को 8 विकेट से हराया, जडेजा भी चमके

केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के बीच शतकीय साझेदारी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। दोनों ने मिलकर चेन्नई के 177 रन का टारगेट 6 गेंद और 8 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया। बता दें कि इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद CSK ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए थे।

- Advertisement -

लखनऊ सुपर जायंट्स की एकतरफा जीत

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 34वां मैच दो विकेट खोकर बड़ी आसानी अपने नाम किया। केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने 90 गेंदों में 134 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। मुस्तफिजुर रहमान ने डिकॉक को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। क्विंटन डिकॉक ने अर्धशतक पूरा किया और 43 गेंदों में 54 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और एक छक्का गिराया।

वहीं दूसरी तरफ राहुल ने सीजन का दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 53 गेंदों में 82 रनों की लाजवाब पारी खेली। राहुल को मतीशा पथिराणा ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद निकोलस पूरन ने मार्कस स्टॉइनिस के साथ मोर्चा संभाला और लखनऊ के खाते में चौथी जीत जोड़ी। पूरन 23 (12) रन और स्टॉइनिस 8 (7) रन बनाकर नॉटआउट वापस लौटे। मुस्तफिजूर रहमान और मतीशा पथिराणा ने एक-एक विकेट लिया।

रवींद्र जडेजा का पचासा, चेन्नई 176/6

चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाने के बाद 176 रन बोर्ड पर लगाए। रचिन रवींद्र शून्य पर आउट हुए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने 36 की इनिंग खेली। वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 17 रन बनाए। नंबर चार पर बैटिंग के लिए आए रवींद्र जडेजा ने 40 बॉल में 57 रनों की नाबाद पारी खेली। इस संस्करण में जडेजा की ये पहली फिफ्टी है।

- Advertisement -

जडेजा ने मोईन अली के साथ मिलकर छठवें विकेट के लिए 33 बॉल में 51 रन जोड़े। मोईन के बल्ले से 30 रन आए। एमएस धोनी ने एक बार फिर धुआंधार पारी से दर्शकों का दिल जीत लिया। धोनी ने 311 के स्ट्राइक रेट से 9 गेंदों में 28 नाबाद रन ठोक दिए। तीन चौके और दो छक्के उन्होंने मारे।

बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांड्या LSG की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट चटकाए। मोहसिन खान, यश ठाकुर और मार्कस स्टॉइनिस ने एक-एक विकेट अपनी झोली में डाला।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर