IPL 2024 GT vs PBKS: आईपीएल 2024 के 17वें मैच में गुजरात टाइटंस को हार का मुंह देखना पड़ा। शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने गुजरात को 3 विकेट से मात दी है। बता दें कि आखिरी ओवर में पंजाब को 7 रन चाहिए थे। तब दर्शन नलकंडे ने 31 रन पर खेल रहे आशुतोष शर्मा को आउट कर सनसनी मचा दी। लेकिन दूसरे छोर पर खड़े शशांक सिंह ने चौका लगाकर पंजाब को विजयी बना दिया।
3 विकेट से जीता पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स ने गुजरात के 200 रनों के टारगेट को 1 गेंद और 3 विकेट शेष रहते पूरा किया। उनके लिए शशांक सिंह ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। 6 चौके और 4 छक्के उन्होंने उड़ाए। शशांक के आईपीएल करियर की ये पहली फिफ्टी है। उन्होंने 210 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
शशांक का साथ देने आए आशुतोष शर्मा ने 17 गेंदों में 31 रन मारे। दोनों ने 22 गेंदों में सातवें विकेट के लिए 43 रन जोड़े। इसके अलावा प्रभसिमरन सिंह ने 35 रनों का योगदान दिया। जॉनी बेयरस्टो ने 22 तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा ने 16 रन मारे। इसके अलावा सिकंदर राजा ने 15 रन बनाए।
ये भी पढ़ें | IPL 2024 का हाई स्कोर शुभमन गिल के नाम, तोड़ा सुनील नारायण का रिकॉर्ड, टॉप-10 लिस्ट
बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। अजमतउल्लाह ओमरजई, उमेश यादव, राशिद खान, मोहित शर्मा और दर्शन नलकंडे को एक-एक विकेट हाथ लगा।
शुभमन गिल के बल्ले से धुआंधार पारी
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट के बदले 199 रन बोर्ड पर लगा दिए। कप्तान शुभमन गिल ने 48 बॉल में 89 रनों की जानदार पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े। इस सीजन गिल के बल्ले से ये पहला अर्धशतक है। इतना ही नहीं गिल ने आईपीएल 2024 का हाई स्कोर भी अपने नाम कर लिया है।
गिल के अलावा साईं सुदर्शन के बल्ले से 33 रन की इनिंग निकली। अपना पहला मैच खेल केन विलियमसन ने 26 और राहुल तेवतिया ने 23 नाबाद रन बनाए।
तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 44 रन खर्च 2 विकेट हासिल किए। हरप्रीत बराड़ और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट निकाला।