HomeIPL 2023IPL 2023: CSK 10वीं बार फाइनल में, क्वालिफ़ायर-1 में हुई रिकॉर्ड्स की...

IPL 2023: CSK 10वीं बार फाइनल में, क्वालिफ़ायर-1 में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, शुभमन-जडेजा ने रचा इतिहास

IPL 2023: CSK 10वीं बार फाइनल में, क्वालिफ़ायर-1 में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, शुभमन-जडेजा ने रचा इतिहास
IPL 2023: CSK 10वीं बार फाइनल में, क्वालिफ़ायर-1 में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, शुभमन-जडेजा ने रचा इतिहास

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के विरुद्ध इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का पहला क्वालिफ़ायर (Qualifier 1) जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली इस टीम ने गुजरात को 15 रनों से धोया। इसी के साथ CSK ने दसवीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई।

- Advertisement -

GT vs CSK क्वालिफ़ायर-1 में बने कई बड़े रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं।

जडेजा 1000 रन और 150 विकेट अपने नाम करने वाले आईपीएल इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बने। ड्वेन ब्रावो और सुनील नारायण भी इस मुकाम को हासिल कर चुके हैं।

IPL 2023 क्वालिफ़ायर-1: गुजरात 15 रन से पस्त, चेन्नई ने कटाया फाइनल का टिकट, GT को मिलेगा एक और मौका

- Advertisement -

शुभमन गिल आईपीएल के एक सीजन में 700 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। इस सीजन उन्होंने 722 रन बना लिए हैं। 2016 में विराट कोहली ने 16 मैचों में 973 अपने नाम किए थे।

दीपक चाहर आईपीएल पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। आईपीएल पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट-

भुवनेश्वर कुमार- 61

संदीप शर्मा- 55

दीपक चाहर- 53

शुभमन गिल ने टी20 क्रिकेट में 3500 रन पूरे कर लिए हैं।

60 रन की इनिंग खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल जीवन की 14वीं फिफ्टी लगाई।

17 रनों की पारी खेल अंबाती रायडू ने टी20 क्रिकेट में 6000 रनों की बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

आईपीएल के इतिहास में ये 10वां मौका है जब चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में जगह बनाई। 10 में से 4 बार (2010, 2011, 2018, 2021) उन्होंने खिताब अपने किया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर