IPL 2022 RCB vs RR, Qualifier 2: राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का बल्ला इस साल के आईपीएल में जमकर चला है। 15 मुकाबलों में 51.29 की औसत और 3 शतक व 4 अर्धशतक के दम पर उन्होंने 718 रन बना लिए हैं। ये तो तय है कि सीजन-15 की ऑरेंज कैप बटलर के सिर पर ही रहने वाली है। लेकिन जिस तरह से उन्होंने इस सीजन की शुरुआत की थी, लग रहा था कि वह विराट कोहली के एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
बटलर ने पहले 9 मैचों में 3 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 566 रन बना लिए थे। इसके बाद वह आउट ऑफ फ़ॉर्म हो गए और विराट कोहली का एक सीजन में 973 रनों का रिकॉर्ड उनसे दूर होता चला गया। फिलहाल बटलर और कोहली के बीच 255 रनों का अंतर हैं।
विराट कोहली के नाम है एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड
IPL 2016 में विराट कोहली ने जमकर धमाल मचाया था। उस सीजन उनके बल्ले से 81.08 के औसत से 16 मैचों में 973 रन निकले थे। तब कोहली ने 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाते हुए 113 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी। तब से एक सीजन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड विराट के नाम पर दर्ज है। इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर मौजूद हैं, जिन्होंने 2016 में 848 रन बनाए थे। जबकि तीसरे नंबर पर केन विलियमसन मौजूद हैं। 2018 में उन्होंने 735 रन अपने नाम किए थे। इसके बाद लिस्ट में 733 रन बनाने वाले क्रिस गेल (2012) और माइक हसी (2013) काबिज हैं।
इन दिग्गजों को पछाड़ सकते हैं जोस बटलर
बैंगलोर के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर में जोस बटलर जब बल्लेबाजी के लिए आएंगे, तब 16 रनों की पारी खेलकर वह क्रिस गेल और माइक हसी के एक सीजन में सबसे ज्यादा 733 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। वहीं 18 रन बनाते ही बटलर विलियमसन (735) को पछाड़ लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे। अगर बटलर का बल्ला और आगे चलता है और 131 रन बना लेते हैं, तब डेविड वॉर्नर के 848 रनों का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा।
ये भी पढ़ें- RCB vs RR IPL 2022 Qualifier 2: मैच में बन सकते हैं 10 बड़े रिकॉर्ड, रजत पाटीदार फिर कर सकते हैं कमाल