Search
Close this search box.

CSK vs KKR: कोलकाता ने जीता IPL 2022 का पहला मुकाबला, एमएस धोनी की फिफ्टी बेकार

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
CSK vs KKR: कोलकाता ने जीता IPL 2022 का पहला मुकाबला, एमएस धोनी की फिफ्टी बेकार
कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo-IPL)

आईपीएल 2022 की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत और चेन्नई सुपर किंग्स की हार के साथ हुई है। सीजन 15 के पहले मैच में कोलकाता से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 131 रन बनाए थे। जवाब में केकेआर ने 6 विकेट और 9 गेंद शेष रहते 132 रनों का टारगेट हासिल कर टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में अजिंक्य रहाणे की दमदार पारी

चेन्नई के 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने 43 रनों की अच्छी शुरुआत दी। वेंकटेश अय्यर 16 रन बनाकर ड्वेन ब्रावो का शिकार हुए। इसके बाद रहाणे ने नीतीश राणा के साथ दूसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े। राणा (21) के विकेट के साथ ही ये साझेदारी भी टूट गई। कुछ ही देर बाद रहाणे भी 34 गेंदों में 44 रनों की पारी खेल कर आउट हो गए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जड़ा।

भले ही रहाणे आउट हो गए लेकिन उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए जीत का समीकरण आसान कर दिया। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 20 और सैम बिलिंग्स ने 25 रनों की पारी खेल जीत के लिए जरूरी शेष 45 रन आसानी से बना लिए। बिलिंग्स को ब्रावो ने चलता किया। चेन्नई की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि मिचेल सेंटनर ने 1 विकेट हासिल किया। कोलकाता का फाइनल का स्कोर 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 133 रन रहा।

एमएस धोनी ने जड़ा जानदार अर्धशतक

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ विकेट गंवा दिया। इसके बाद सीएसके के खेमें में विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। 61 के स्कोर पर आधी टीम डग-आउट लौट गई। इसके बाद पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने चेन्नई की पारी को सहारा दिया और कप्तान रवींद्र जडेजा के साथ छठवें विकेट के लिए 56 गेंदों में 70 नाबाद रनों की साझेदारी कर दी।

धोनी ने आईपीएल का 24वां अर्धशतक जड़ते हुए 38 गेंदों में 50 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं, जडेजा 28 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा रॉबिन उथप्पा ने 28 और अंबाती रायडू ने 15 रनों का योगदान दिया। कोलकाता की तरफ से उमेश यादव ने चेन्नई को सबसे ज्यादा 2 झटके दिए। जबकि वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल के खाते में 1-1 एक विकेट आया।

ये ही पढ़ें- IPL 2022: टूर्नामेंट शुरू होने के पहले एक नजर 5 बड़े रिकॉर्ड की टॉप-10 लिस्ट पर

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें