IPL 2021 शेड्यूल: BCCI की तरफ से IPL 2021 का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। आईपीएल के 14वें संस्करण का आगाज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 9 अप्रैल को चेन्नई में करेंगे। इस बार आईपीएल की मेजबानी के लिए 6 शहरों को चुना गया है। जिनमें अहमदाबाद, बेंगलुरू, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और दिल्ली शामिल हैं।
IPL 2021 का पूरा शेड्यूल
आईपीएल 2021 में कुल 11 डबल हेडर यानि एक दिन में दो मैच शेड्यूल किए गए हैं। डबल हेडर का पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इन मैचों को हमने सफेद पट्टी से दर्शाया है।
52 दिनों तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन आठों टीमों के बीच 52 दिन में 56 लीग और 4 प्लेऑफ-फाइनल समेत कुल 60 मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।
आईपीएल 2021 के शेड्यूल के अनुसार लीग स्टेज के दौरान हर एक टीम 6 में से 4 शहरों में खेलेगी। इन 56 मुकाबले में से चेन्नई, मुंबई, बेंगलुरू और कोलकाता को 10-10 मैचों की मेजबानी सौंपी गई है। जबकि अहमदाबाद और दिल्ली में 8-8 मैच आयोजित किए जाएंगे। आईपीएल 2021 के दौरान कोई भी टीम अपने होम ग्राउंड पर खेलती हुई नजर नहीं आएगी। सभी 8 टीमों को न्यूट्रल वेन्यू पर खेलना होगा।
बीसीसीआई के अनुसार इस साल आईपीएल बिना दर्शकों के खेला जाएगा। हालांकि स्थिति को ध्यान में रखते हुए बाद में दर्शकों को मैदान में प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है।
प्लेऑफ और फाइनल सहित सभी 4 मुकाबले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएंगे। बता दे कि फाइनल मैच रविवार 30 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा।