IPL 2020 के प्ले-ऑफ का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। बीसीसीआई ने रविवार को सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की। बता दें कि प्ले-ऑफ के सारे मैच टॉप-4 टीमों के बीच खेले जाएंगे। शेड्यूल के अनुसार पहला क्वालीफायर मैच 5 नवंबर को दुबई की मेजबानी में खेला जाएगा। ये मैच पॉइंट्स टेबल पर मौजूद टॉप-2 टीमों के बीच यानि टीम 1 और टीम 2 के बीच आयोजित होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर लेगी जबकि हारने वाली टीम दूसरा क्वालीफायर खेलेगी।
इसके बाद एलिमिनटेर मुकाबला 6 नवंबर को अबू धाबी में खेला जाएगा। ये मैच टीम 3 और टीम 4 के बीच होगा। हारने वाली टीम प्ले-ऑफ से बाहर हो जाएगी। जबकि जीतने वाली टीम को दूसरा क्वालीफायर खेलना होगा। दूसरा क्वालीफायर 8 नवंबर को अबू धाबी में आयोजित होगा। आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 के विजेता के बीच दुबई में 10 नवंबर को खेला जाएगा। ये सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे।
प्ले-ऑफ के चौथे स्थान के लिए 4 टीमों में रेस
आईपीएल 2020 के पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डाले तो हम पाएंगे कि मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्ले-ऑफ के टॉप-3 में पहुंचना लगभग तय हो गया है। जबकि चौथे स्थान के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला है। रविवार को राजस्थान के खिलाफ मैच गंवाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो गई है।