HomeIPL 2020IPL 2020 प्ले-ऑफ का शेड्यूल घोषित, 5 नवंबर को पहला क्वालीफायर

IPL 2020 प्ले-ऑफ का शेड्यूल घोषित, 5 नवंबर को पहला क्वालीफायर

IPL 2020 Playoffs schedule
आईपीएल 2020 प्ले-ऑफ शेड्यूल

IPL 2020 के प्ले-ऑफ का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। बीसीसीआई ने रविवार को सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की। बता दें कि प्ले-ऑफ के सारे मैच टॉप-4 टीमों के बीच खेले जाएंगे। शेड्यूल के अनुसार पहला क्वालीफायर मैच 5 नवंबर को दुबई की मेजबानी में खेला जाएगा। ये मैच पॉइंट्स टेबल पर मौजूद टॉप-2 टीमों के बीच यानि टीम 1 और टीम 2 के बीच आयोजित होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर लेगी जबकि हारने वाली टीम दूसरा क्वालीफायर खेलेगी।

- Advertisement -

इसके बाद एलिमिनटेर मुकाबला 6 नवंबर को अबू धाबी में खेला जाएगा। ये मैच टीम 3 और टीम 4 के बीच होगा। हारने वाली टीम प्ले-ऑफ से बाहर हो जाएगी। जबकि जीतने वाली टीम को दूसरा क्वालीफायर खेलना होगा। दूसरा क्वालीफायर 8 नवंबर को अबू धाबी में आयोजित होगा। आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 के विजेता के बीच दुबई में 10 नवंबर को खेला जाएगा। ये सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे।

प्ले-ऑफ के चौथे स्थान के लिए 4 टीमों में रेस

IPL 2020 Points Table after match 45
आईपीएल 2020 पॉइंट्स टेबल (45वें मैच के बाद)

आईपीएल 2020 के पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डाले तो हम पाएंगे कि मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्ले-ऑफ के टॉप-3 में पहुंचना लगभग तय हो गया है। जबकि चौथे स्थान के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला है। रविवार को राजस्थान के खिलाफ मैच गंवाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर