IPL 2019 के लिए पहले 2 हफ्तों का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इस कार्यक्रम के तहत आईपीएल 2019 का आगाज 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच से चेन्नई में होगा।
फिलहाल लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा शेष है। ऐसे में बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि पहले 2 हफ्तों के लिए जारी कार्यक्रम में आंशिक फेरबदल की पूरी गुंजाइश है। साथ ही बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि भी की है कि आईपीएल 2019 के बाकी का कार्यक्रम लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान न होने की वजह से घोषित नहीं किया गया है।
पहले 2 हफ्तों के लिए घोषित आईपीएल 2019 के कार्यक्रम के अनुसार 23 मार्च से 5 अप्रैल तक कुल 17 मुकाबले खेले जाएंगे। जहां 24, 30 और 31 मार्च को दो-दो मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें पांच मैचों में हिस्सा लेगी। जबकि शेष 6 टीमें चार-चार मुकाबले खेलेंगी।
ये सभी मुकाबले चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, जयपुर, दिल्ली, बेंगलुरु और मोहाली में खेले जाएंगे। 24 मार्च रविवार को होने वाले पहले डबल हैडर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैच खेले जाएंगे।