नवी मुंबई में खेले गए दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में वेस्टइंडीज महिला टीम ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया। इस धमाकेदार जीत के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। याद दिला दें कि रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने कैरेबियंस को 49 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त अपने नाम की थी। अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 19 दिसंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
मंधाना के दम पर भारत 159/9
वेस्टइंडीज की कैप्टन हेली मैथ्यूज से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। पहले टी20 मुकाबले में 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलने वाली भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने इस मैच में भी दमदार फिफ्टी लगाई।
मंधाना ने 41 बॉल का सामना करते हुए 62 रन बनाए और टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में 29वीं फिफ्टी पूरी की। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और एक छक्का देखने को मिला। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरी भारतीय बैटर रहीं। उन्होंने आतिशी बैटिंग करते हुए 6 चौकों की मदद से 17 गेंदों में 32 रन कूटे। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 17 रनों का योगदान दिया।
वेस्टइंडीज की महिला टीम की तरफ से शिनेल हेनरी, डियांड्रा डॉटिन, हेली मैथ्यूज और एफी फ्लेचर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
वेस्टइंडीज विमेन की एकतरफा जीत
वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया के 160 रनों के लक्ष्य को एक विकेट खोकर एकतरफा अंदाज में हासिल किया। कप्तान हेली मैथ्यूज और किआना जोसफ ने 66 रनों की ओपनिंग साझेदारी करते हुए टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। मैथ्यूज 47 गेंदों में 85 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने 17 चौके अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान लगाए।
जबकि किआना जोसफ ने 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 22 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली। शमैन कैंपबेल ने 26 गेंदों में 29 रनों की नाबाद इनिंग खेली। उन्होंने 4 चौके जड़े। भारत की तरफ से एकमात्र विकेट तेज गेंदबाज साइमा ठाकुर को मिला। 2 विकेट के अलावा 85 रनों की पारी खेलने वाली वेस्टइंडीज विमेन टीम की कप्तान प्लेयर ऑफ द मैच चुनीं गई।