HomeNewsINDW vs ENGW: भारतीय महिला टीम ने 66 रनों से जीता पहला...

INDW vs ENGW: भारतीय महिला टीम ने 66 रनों से जीता पहला वनडे, शृंखला में 1-0 से आगे

INDW vs ENGW: भारतीय महिला टीम ने 66 रनों से जीता पहला वनडे, शृंखला में 1-0 से आगे
INDW vs ENGW: भारतीय महिला टीम ने 66 रनों से जीता पहला वनडे, शृंखला में 1-0 से आगे

- Advertisement -

इंग्लैंड की महिला टीम इस समय भारत के दौरे पर है। इस दौरे पर शुक्रवार (22 फरवरी) को 3 वनडे मैचों की शृंखला का पहला मुकाबला मुंबई में खेला गया। इस मैच में भारत की महिला टीम ने इंग्लैंड को 66 रनों से पराजित कर शृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।

टॉस गंवाने के बाद भारतीय महिला टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 202 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ओपनिंग बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिग्स ने भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाते हुए 48 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 58 गेंदों का सामना किया और 8 चौके लगाए।

INDW vs ENGW: भारतीय महिला टीम ने 66 रनों से जीता पहला वनडे, शृंखला में 1-0 से आगे
INDW vs ENGW: भारतीय महिला टीम ने 66 रनों से जीता पहला वनडे, शृंखला में 1-0 से आगे

- Advertisement -

जेमिमाह रोड्रिग्स के अलावा कप्तान मिताली राज ने 74 गेंदों में 44 रन बनाए। वहीं झूलन गोस्वामी (30), तानिया भाटिया (25) और स्मृति मंधाना (24) ने भारत के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े। जबकि मोना मेशराम और एकता बिष्ट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं।

इंग्लैंड के लिए जॉर्जिया एल्विस, नताली स्काइवर और सोफी एक्सेलस्टोन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। जबकि अन्या श्रुबसॉल को एक विकेट हासिल हुआ।

भारतीय महिला टीम के 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की महिला टीम 41 ओवर में केवल 136 रन ही बना सकी। 136 रनों पर सिमटते ही इंग्लैंड की टीम ये मैच 66 रनों से हार गई।

इंग्लैंड महिला टीम के लिए केवल नताली स्काइवर (44) और कप्तान हेयथर नाइट (39) संघर्ष करते हुए नजर आई। एक समय 4 विकेट गंवा कर 111 रन बना चुकी इंग्लैंड की टीम एका-एक 136 के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह इंग्लैंड ने अपने अंतिम 6 विकेट महज 25 रनों के अंतराल पर गंवा दिए। इंग्लैंड की आखिरी 3 खिलाड़ी अन्या श्रुबसॉल, सोफी एक्सेलस्टोन और एलेक्स हार्टले शून्य पर आउट हुई। जिसके चलते कप्तान हेयथर नाइट को 39 रन पर नाबाद वापिस लौटना पड़ा।

भारतीय महिला टीम के लिए एकता बिष्ट ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने 8 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा को दो-दो विकेट मिला। जबकि झूलन गोस्वामी को एक विकेट से संतोष करना पड़ा। 4 विकेट झटकने वाली बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज एकता बिष्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर