न्यूज़ीलैंड की महिला टीम के खिलाफ ऑकलैंड में खेला गया दूसरा टी20 मैच भारतीय महिला टीम ने 4 विकेट से गंवा दिया है। अंतिम गेंद पर मिली इस हार के साथ ही भारत ने सीरीज भी 2-0 से गंवा दी है। न्यूज़ीलैंड को अंतिम गेंद पर जीत के लिए एक रन की जरूरत थी जिसे बनाते ही भारत के हाथ से ये मैच और सीरीज फिसल गई।
इसके पहले न्यूज़ीलैंड की महिला टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की महिला टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 135 रन बनाए। जेमिमाह रोड्रिग्स ने 72 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अकेले के दम पर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 53 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की सहायता से 72 रन बनाए।
जेमिमाह रोड्रिग्स के अलावा ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 27 गेंदों पर 36 रन बनाए। मंधाना और रोड्रिग्स ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। इन दोनों बल्लेबाजों को छोड़कर अन्य कोई खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छु पाया।
भारतीय महिला टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और ओपनर प्रिया पुनिया केवल 4 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर केवल 5 रन बना सकी। इनके अलावा दयालन हेमलता 2 (रिटायर्ड हर्ट), दीप्ति शर्मा 6 और अरुंधति रेड्डी 3 रन बनाकर आउट हुई।
न्यूज़ीलैंड की महिला टीम के लिए रोज़मेरी मायर ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं सोफी डेविन, एमेलिया केर और लिह कसपेरेक को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
भारत द्वारा दिये गए 136 रनों के लक्ष्य को न्यूज़ीलैंड की महिला टीम ने मैच की अंतिम गेंद पर हासिल किया। आखिरी ओवर में न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी। उस समय क्रीज़ पर हनाह रोव और लिह कसपेरेक मौजूद थीं। जबकि गेंद मानसी जोशी के हाथ में थी।
न्यूज़ीलैंड के लिए सूजी बेट्स ने 52 गेंदों में 5 चौके जड़ते हुए सर्वाधिक 62 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड सौंपा गया। सूजी बेट्स के बाद कप्तान स्टारवेट ने 23 और सोफी डेविन ने 19 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
भारतीय महिला टीम की ओर से राधा यादव और अरुंधति रेड्डी ने दो-दो विकेट झटके। वहीं मानसी जोशी और पूनम यादव को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा।