वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में आज भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजी का एक अनोखा रूप देखने को मिला। जहां पहले टी20 के दौरान न्यूज़ीलैंड के 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की महिला टीम ने अपने अंतिम 9 विकेट मात्र 34 रनों पर गंवा दिए।
न्यूज़ीलैंड महिला टीम के 160 रनों के जवाब में भारतीय महिला टीम की शुरुआत प्रिया पुनिया और स्मृति मंधाना ने की। लेकिन मैच के पहले ओवर की पांचवी गेंद पर प्रिया पुनिया 4 रन बनाकर आउट हो गई।
इसके बाद जेमिमाह रोड्रिग्स ने मैदान पर कदम रखा और स्मृति मंधाना के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। ये दोनों बल्लेबाज शतकीय साझेदारी पूरी कर पाती इसके पहले ही स्मृति मंधाना 58 के निजी स्कोर पर आउट हो गई। इस समय भारतीय महिला टीम का स्कोर 102/1 था। अब यहां से भारत को मैच जीतने के लिए 58 रनों की और ज़रूरत थी।
लेकिन तभी स्मृति मंधाना सहित भारत के आखिरी के 9 विकेट एकाएक 34 रनों पर धराशायी हो गए और भारत की महिला टीम 136 के स्कोर पर ढेर हो गयी। जिसके बाद उन्हें ये मैच 23 रनों से गंवाना पड़ा। नंबर 3 की बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिग्स ने 33 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली।
न्यूज़ीलैंड की ओर से लेय ताहुहु ने सबसे शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं लीह कसपेरेक और एमेलिया केर को दो-दो सफलताएं हासिल हुई।
इसके पहले भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। जिसके बाद न्यूज़ीलैंड की महिला टीम ने सोफी डेविन के 62 और कप्तान एमी स्टारवेथ के 33 रनों की मदद से 20 ओवर में 159 रनों का स्कोर खड़ा किया था।