HomeNewsपहला टी20: भारतीय महिला टीम ने गंवाए 34 रन पर 9 विकेट,...

पहला टी20: भारतीय महिला टीम ने गंवाए 34 रन पर 9 विकेट, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जीता हुआ मैच हारा

पहला टी20: भारतीय महिला टीम ने गंवाए 34 रन पर 9 विकेट, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जीता हुआ मैच हारा
Photo Credit: Twitter

वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में आज भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजी का एक अनोखा रूप देखने को मिला। जहां पहले टी20 के दौरान न्यूज़ीलैंड के 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की महिला टीम ने अपने अंतिम 9 विकेट मात्र 34 रनों पर गंवा दिए।

- Advertisement -

न्यूज़ीलैंड महिला टीम के 160 रनों के जवाब में भारतीय महिला टीम की शुरुआत प्रिया पुनिया और स्मृति मंधाना ने की। लेकिन मैच के पहले ओवर की पांचवी गेंद पर प्रिया पुनिया 4 रन बनाकर आउट हो गई।

इसके बाद जेमिमाह रोड्रिग्स ने मैदान पर कदम रखा और स्मृति मंधाना के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। ये दोनों बल्लेबाज शतकीय साझेदारी पूरी कर पाती इसके पहले ही स्मृति मंधाना 58 के निजी स्कोर पर आउट हो गई। इस समय भारतीय महिला टीम का स्कोर 102/1 था। अब यहां से भारत को मैच जीतने के लिए 58 रनों की और ज़रूरत थी।

लेकिन तभी स्मृति मंधाना सहित भारत के आखिरी के 9 विकेट एकाएक 34 रनों पर धराशायी हो गए और भारत की महिला टीम 136 के स्कोर पर ढेर हो गयी। जिसके बाद उन्हें ये मैच 23 रनों से गंवाना पड़ा। नंबर 3 की बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिग्स ने 33 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली।

- Advertisement -

न्यूज़ीलैंड की ओर से लेय ताहुहु ने सबसे शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं लीह कसपेरेक और एमेलिया केर को दो-दो सफलताएं हासिल हुई।

इसके पहले भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। जिसके बाद न्यूज़ीलैंड की महिला टीम ने सोफी डेविन के 62 और कप्तान एमी स्टारवेथ के 33 रनों की मदद से 20 ओवर में 159 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर