रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का 3-0 से सफाया कर दिया। अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने मेहमानों को 96 रनों से शिकस्त दी। इसके पहले 6 फरवरी को खेला गया पहला मैच भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीता से था। इसके बाद मेजबानों ने दूसरा मुकाबला 44 रनों से अपने नाम किया था।
इतना ही नहीं टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का पहली बार वनडे में क्लीन स्वीप करते हुए इतिहास भी रच दिया। रोहित पहले कप्तान बन गए हैं, जिनके नेतृत्व में भारत ने इस खास मुकाम को हासिल किया। वहीं 9 विकेट लेने वाले भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of the series) चुने गए। चलिए देखते हैं सीरीज में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की टॉप-10 लिस्ट में किसने जगह बनाई।
IND vs WI वनडे सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज
3 मैचों की 3 पारियों में 52.00 की औसत से 104 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भारत और वेस्टइंडीज वनडे सीरीज (IND vs WI ODI 2022) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उनके नाम पर 64 रनों की अर्धशतकीय पारी भी दर्ज है। दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत मौजूद हैं, जिन्होंने 85 रन बनाए। इसके बाद एक ही मैच में 80 रनों की पारी खेलकर श्रेयस अय्यर ने लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया।
78 रनों के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर रहे। 65 रन बनाकर जेसन होल्डर ने पांचवां स्थान अपने नाम किया। इसके बाद निकोलस पूरन (61) छठवें, ऑडिन स्मिथ (60) सातवें, वॉशिंग्टन सुंदर (57) आठवें, शमार ब्रुक्स (56) नौवें और दीपक हुड्डा (55) दसवें नंबर पर रहे।
IND vs WI वनडे सीरीज के टॉप-10 गेंदबाज
3 मैचों में 7.55 की लाजवाब औसत से 9 विकेट झटकने वाले भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) सीरीज के नंबर 1 गेंदबाज रहे। इस दौरान उनका इकोनोमी रेट भी (2.50) बेहद कम रहा। प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरे वनडे में 9 ओवर में 12 रनों के बदले 4 विकेट हासिल करते हुए वनडे करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वेस्टइंडीज के अलजारी जोसेफ ने 6 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर कब्जा किया।
जबकि मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और जेसन होल्डर ने 5-5 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद वॉशिंग्टन सुंदर नजर आ रहे हैं, जिन्होंने 4 कैरेबियन खिलाड़ियों को आउट किया। ऑडिन स्मिथ ने भी सीरीज में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। 2 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दीपक चाहर, कुलदीप यादव, हेडन वॉल्श समेत 6 नाम शुमार हैं।