HomeIndia vs West IndiesIND vs WI ODI 2022: देखें हेड टु हेड रिकॉर्ड, प्रसारण जानकारी,...

IND vs WI ODI 2022: देखें हेड टु हेड रिकॉर्ड, प्रसारण जानकारी, शेड्यूल और ऑफिशियल स्क्वाड

IND vs WI ODI 2022: देखें हेड टु हेड रिकॉर्ड, प्रसारण जानकारी, शेड्यूल और ऑफिशियल स्क्वाड
IND vs WI ODI 2022: देखें हेड टु हेड रिकॉर्ड, प्रसारण जानकारी, शेड्यूल और ऑफिशियल स्क्वाड

इंग्लैंड के बाद अब भारत को वेस्टइंडीज का दौरा करना है। इस दौरे पर सबसे पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे। गौरतलब हो कि टीम इंडिया 3 साल बाद वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। इसके पहले साल 2019 में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारतीय टीम ने कैरेबियन दौरा किया था। उस दौरे पर 3 वनडे के अलावा 2 टेस्ट और एकमात्र टी20 खेला गया था। अब टीम इंडिया शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में एक बार फिर वेस्टइंडीज में द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के तैयार है।

- Advertisement -

हेड टु हेड रिकॉर्ड

वनडे में भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच अब तक 136 मैचों में भिड़ंत हुई है। इस दौरान 67 मैच भारतीय टीम ने जीते। जबकि वेस्टइंडीज को 63 मुकाबलों में जीत मिली। इसके अतिरिक्त 2 मैच टाई हुए और 4 मैच रद्द कर देने पड़े। इस हिसाब से भारत का सक्सेस रेट 49 फीसदी तो वहीं वेस्टइंडीज का सक्सेस रेट 46 फीसदी रहा। जबकि वेस्टइंडीज की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 39 वनडे खेले गए हैं। जिसमें से भारत ने 16 और वेस्टइंडीज ने 20 मैचों में जीत हासिल की। बाकी के 3 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया।

भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज की प्रसारण जानकारी

दूरदर्शन का स्पोर्ट्स चैनल यानि डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज का प्रसारण करेगा। तीनों वनडे भारतीय समय के मुताबिक रात 7:00 बजे से शुरू होंगे।

एक नजर पर शेड्यूल पर

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ पहला वनडे मुकाबला शुक्रवार, 22 जुलाई को त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन (Port of Spain, Trinidad) में खेलेगी। इसके बाद दूसरा मैच 24 जुलाई और तीसरा मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। बाकी के दोनों मैच भी इसी मैदान पर खेले जाएंगे।

- Advertisement -

पहला वनडे- 22 जुलाई, त्रिनिदाद

दूसरा वनडे- 24 जुलाई, त्रिनिदाद

तीसरा वनडे- 27 जुलाई, त्रिनिदाद

भारत और वेस्टइंडीज का ऑफिशियल वनडे स्क्वाड

भारत (16 सदस्यीय टीम)– शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

वेस्टइंडीज (13 सदस्यीय टीम)– निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), शाई होप (उपकप्तान और विकेटकीपर), शमार ब्रुक्स, केसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, जेडेन सिल्स

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर