HomeIndia vs West IndiesIND v WI 3rd ODI: 0 पर आउट हुए विराट कोहली, बना...

IND v WI 3rd ODI: 0 पर आउट हुए विराट कोहली, बना डाले 3 अनचाहे रिकॉर्ड

Virat Kohli out for Duck against West Indies in 3rd ODI
विराट कोहली (फ़ोटो: सोशल मीडिया)

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर बल्ले से नाकाम हो गए। उनका खराब फॉर्म वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में भी जारी रहा। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 16 के स्कोर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विकेट गंवा दिया। रोहित 13 रन बनाकर अलजारी जोसेफ (Alzarri Joseph) का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे विराट कोहली केवल 2 गेंद खेल कर शून्य (Duck) पर आउट हो गए।

- Advertisement -

विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम दर्ज हुए 3 अनचाहे रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के विरुद्ध शून्य (Duck) पर आउट होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने 3 अनचाहे रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं। बता दें कि विराट 260 वनडे मैचों में 15वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं। इसी के साथ वह वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (20), युवराज सिंह (18) और सौरव गांगुली (16) हैं।

2015 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब विराट कोहली एक वनडे सीरीज में 50 रन भी नहीं बना पाए। इसके पहले साल 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कोहली 49 रन जोड़ पाए थे। तब उनके बल्ले से 1, 23 और 25 रनों की पारी निकली थी। जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में वह 8, 18 और 0 रनों की पारी खेलने के बाद कुल 26 रन ही बना पाए हैं।

वनडे में वेस्टइंडीज के विरुद्ध कोहली के शून्य की संख्या 3 हो गई है। इसके पहले वे इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 3 बार शून्य पर आउट हुए थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ कोहली को दो-दो बार बिना खाता खोले वापस लौटना पड़ा है।

- Advertisement -

पिछली वनडे सीरीज में भी शून्य पर आउट हुए थे कोहली

टीम इंडिया ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी। तब विराट कोहली पार्ल में खेले गए दूसरे मैच में डक पर आउट हुए थे। हालांकि उन्होंने पहले और तीसरे मैच में क्रमशः 51 और 65 रनों का शानदार अर्धशतक लगाया था।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर