वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने अब तक शानदार खेल दिखाया है। सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों जीतकर भारत पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुका है। अब तीसरा वनडे जीतकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की निगाहें वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने पर होगी। वहीं सीरीज गंवा चुकी वेस्टइंडीज की टीम तीसरा मुकाबला जीतकर सम्मान बचाने के लिए खेलेगी।
टीम इंडिया के पास इतिहास बदलने का बेहतरीन मौका
1983 से अब तक भारत और वेस्टइंडीज के बीच 21 वनडे सीरीज खेली जा चुकी है। इस दौरान भारतीय टीम ने 13 वनडे सीरीज जीती। लेकिन 39 साल के इतिहास में टीम इंडिया वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप नहीं कर सकी है। ऐसे में अगर भारत आज का मैच जीत लेता है, तब वे वनडे इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सीरीज में सभी मैच जीतने का रिकॉर्ड बना लेंगे।
टॉस
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे के लिए टॉस का सिक्का रोहित शर्मा के पक्ष में गिरा। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
भारत की प्लेइंग XI में 4 बदलाव
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग 11 (Team India’s Playing XI) में 4 बदलाव हुए हैं। टीम में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की एंट्री हुई है। ऐसे में रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी एक बार फिर ओपनिंग करती हुई नजर आएगी। धवन के टीम में लौटने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) को बाहर बैठना पड़ा है।
इसके अलावा कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर भी वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा वनडे खेल रहे हैं। बाहर होने वाले अन्य तीन खिलाड़ियों में दीपक हुड्डा युजवेंद्र चहल और शार्दूल ठाकुर शामिल हैं।
भारत की प्लेइंग 11:रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा