HomeIndia vs South AfricaIndia vs South Africa 1st T20 Playing XI: भारत ने चुनी पहले...

India vs South Africa 1st T20 Playing XI: भारत ने चुनी पहले फील्डिंग, अश्विन-चाहर की वापसी, देखें दोनों टीमो की प्लेइंग-11

India vs South Africa 1st T20 Playing XI: भारत ने चुनी पहले फील्डिंग, अश्विन-चाहर की वापसी, देखें दोनों टीमो की प्लेइंग-11
India vs South Africa 1st T20 Playing XI: भारत ने चुनी पहले फील्डिंग, अश्विन-चाहर की वापसी, देखें दोनों टीमो की प्लेइंग-11

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) साल 2022 की दूसरी और आगामी वर्ल्ड कप के पहले आखिरी टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं। बता दें कि इसी साल जून के महीने में साउथ अफ्रीका ने भारत के दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। तब ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज 2-2 से बराबर की थी। उस सीरीज में रोहित-कोहली व बुमराह से जैसे बड़े नाम गैरहाजिर थे।

- Advertisement -

लेकिन इस सीरीज को अलग ही महत्व दिया जा रहा है। चूंकि वर्ल्ड कप से पहले ये टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज है। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साउथ अफ्रीका सीरीज से ही अपनी प्लेइंग इलेवन (Playing-XI) पुख्ता करना चाहेंगे।

कुछ घंटे पहले इंडियन स्क्वाड में फेरबदल

बीसीसीआई (BCCI) ने पहला टी20 शुरू होने के कुछ घंटे पहले साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में बड़े फेरबदल किए हैं। ऑलराउंडर दीपक हुड्डा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मजबूरन सीरीज से बाहर होना पड़ा है। हुड्डा जहां पीठ की चोट से परेशान हैं, वहीं शमी कोविड-19 से पूरी तरह रिकवर नहीं हो पाए हैं।

इन दोनों खिलाड़ियों की भरपाई के लिए श्रेयस अय्यर और उमेश यादव टीम के साथ जुड़ गए हैं। यही नहीं ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को भी शामिल किया गया है। बता दें कि हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर को पहले ही रेस्ट दिया गया है। जबकि अर्शदीप सिंह वापस लौटे हैं।

- Advertisement -

टॉस

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले टी20 में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया। टॉस जीतने के बाद उन्होंने क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है।

भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-XI

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह

साउथ अफ्रीका- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेंबा बावुमा (कप्तान), रिले रोसोव, ऐडन मारक्रम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, तबरेज शामसी, केशव महाराज, एनरिच नोर्टजे

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर