न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। 540 रनों के जवाब में मेहमानों ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं। अभी भी न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 400 रनों की जरूरत है। जबकि टीम इंडिया को सीरीज अपने नाम करने के लिए 5 विकेट और चाहिए।
डेरिल मिचेल और हेनरी निकल्स ने संभाली पारी
540 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने 55 के स्कोर पर 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे। जहां कप्तान टॉम लेथम 6, विल यंग 20 और रॉस टेलर 6 रन बनाकर चल दिए। लग रहा था भारतीय टीम तीसरे ही दिन खेल खत्म कर देगी। लेकिन डेरिल मिचेल और हेनरी निकल्स ने 111 गेंदों का सामना करते हुए 73 रन जोड़े और टीम को सहारा दिया।
डेरिल मिचेल ने 92 गेंदों में 60 रनों का अर्धशतक लगाया। इसके अलावा टॉम ब्लन्डेल बिना कोई रन बनाए रनआउट हुए। फिलहाल निकल्स 36 बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। उनका साथ रचिन रवींद्र 2 रन बनाकर दे रहे हैं।
भारत के लिए तीन विकेट ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने झटके। उन्होंने 17 ओवर में 27 रन खर्च 3 सफलताएं अर्जित की। जबकि एक विकेट अक्षर पटेल की झोली में गया।
भारत की दूसरी पारी 276 पर पारी घोषित
पहली पारी में 263 रनों से आगे चल रही भारतीय टीम ने दूसरी पारी 7 विकेट पर 276 रन पर घोषित कर दी। इस प्रकार उनको 540 रनों की कुल बढ़त प्राप्त हुई। 276 रनों के स्कोर में मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। जबकि चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने 47-47 रनों का योगदान दिया। कप्तान विराट कोहली के बल्ले से 36 रन निकले। वहीं अक्षर पटेल ने टी-20 वाली पारी खेलते हुए महज 26 बॉल में 41 रन बना दिए।
पहली पारी में सभी 10 विकेट चटकाने वाले एजाज पटेल ने दूसरी पारी में भी घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। शेष 3 विकेट रचिन रवींद्र को मिले, जिसमें विराट कोहली का विकेट भी शामिल है।