न्यूजीलैंड के मौजूदा दौरे पर भारत अपना आखिरी और पांचवा वनडे मैच 3 फरवरी को वेलिंगटन के मैदान पर खेलेगा। शुरुआती 3 मैच जीतकर भारत पहले ही ये सीरीज अपने कब्जे में कर चुका है। अगर भारत पांचवा वनडे जीतने में कामयाब हो जाता है तब 10 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट जाएगा।
भारत के पिछले न्यूजीलैंड दौरे
गौरतलब है कि भारत द्विपक्षीय वनडे सीरीज के लिए अब तक 7 बार न्यूज़ीलैंड का दौरा कर चुका है। जहां उसे केवल एक बार सीरीज जीतने में सफलता हाथ लगी है। जबकि 4 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इस दौरान खेली गयी 2 सीरीज ड्रॉ रही थीं।
साल 2009 में न्यूज़ीलैंड दौरे पर गयी भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 5 मैचों की वनडे सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी। 5 मैचों की सीरीज का पहला मैच (नेपियर) भारत ने 53 रनों से जीता था। जबकि वेलिंगटन में खेला गया दूसरा वनडे बारिश में धुल गया था। इसके बाद भारत ने तीसरा और चौथा मैच क्रमशः 58 और 84 रनों से जीता था। पांचवे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट हराकर सीरीज की पहली जीत दर्ज की थी। इस तरह 2009 के न्यूज़ीलैंड दौरे पर भारत ने 5 मैचों की वनडे सीरीज 3-1 से अपनी झोली में डाली थी।
न्यूज़ीलैंड के मौजूदा दौरे पर भारत 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है। अब अगर भारत न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 फरवरी को होने वाला आखिरी वनडे मुकाबला जीत लेता है, तो ये सीरीज 4-1 से भारत के नाम हो जाएगी। जो कि पिछले 10 वर्षों के दौरान भारत की न्यूज़ीलैंड में अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी।
टीम
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, विजय शंकर, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, मोहम्मद शमी
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, जेम्स नीशम, टोड एस्ले