HomeIndia vs New ZealandIND vs NZ: रोहित हिटमैन बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज...

IND vs NZ: रोहित हिटमैन बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज

India vs New Zealand T20 2021-List of Top 10 Batsmen
India vs New Zealand T20 2021: टॉप-10 बल्लेबाज की लिस्ट

भारत ने कोलकाता में खेला गया तीसरा टी-20 जीतकर न्यूज़ीलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बनाए थे। जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम 17.2 ओवर में 111 रनों पर ढेर हो गई। 9 रन देकर 3 विकेट झटकने वाले अक्षर पटेल मैन ऑफ द मैच चुने गए। वहीं प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड रोहित शर्मा के खाते में गया।

- Advertisement -

India vs New Zealand T20 2021, टॉप-10 बल्लेबाज की लिस्ट

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भारत-न्यूज़ीलैंड टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इस मैच में उन्होंने टी-20 का 26वां अर्धशतक जड़ते हुए 31 गेंदों में 56 रन की धमाकेदार इनिंग खेली। 3 पारियों में रोहित हिटमैन ने 2 फिफ्टी की सहायता से 159 रन अपने नाम किए। लिस्ट में दूसरा स्थान मार्टिन गप्टिल के नाम रहा, जिन्होंने 3 मैचों में 2 अर्धशतक जड़ते हुए 152 रन बनाए।

84 रन बनाने वाले मार्क चैपमैन तीसरे पायदान पर रहे। केएल राहुल ने 3 मैचों में 80 रन बनाकर लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया। 63 रनों के साथ सूर्यकुमार यादव पांचवें नंबर पर रहे। 3 मैचों में 42 रनों के साथ टिम साइफ़र्ट ने छठे पायदान पर कब्जा किया। सातवें पायदान पर टी-20 डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर रहे, जिनके बल्ले से 36 रन निकले।

36 रनों के साथ डेरिल मिचेल आठवें नंबर पर नजर आ रहे हैं। वहीं 34 रन बनाने वाले ग्लेन फिलिप्स ने नौवां और ऋषभ पंत ने 33 रनों के साथ दसवां स्थान अपने नाम किया।

- Advertisement -

India vs New Zealand T20 2021, टॉप-10 गेंदबाज की लिस्ट

India vs New Zealand T20 2021-List of Top 10 Bowlers
India vs New Zealand T20 2021: टॉप-10 गेंदबाज की लिस्ट

2 मैचों में 4 विकेट झटकते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में हर्षल पटेल नंबर वन रहे। इसके अलावा टिम साउदी, अक्षर पटेल और मिचेल सेंटनर ने भी 4-4 विकेट झटके। 3-3 विकेट लेने वाले वाले गेंदबाजों की सूची में आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर ने जगह बनाई। डेरिल मिचेल, युजवेंद्र चहल, वेंकटेश अय्यर, मोहम्मद सिराज, ईश सोढ़ी, लोकी फरग्युसन और एडम मिलन के खाते में एक-एक विकेट आए।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर