हैमिल्टन में करारी हार के बाद टीम इंडिया का न्यूज़ीलैंड में पहली बार 5-0 से सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। न्यूज़ीलैंड ने चौथा वनडे 8 विकेट से जीतकर भारत की जीत का सिलसिला खत्म कर दिया। 92 रनों पर आउट होने के बाद भारतीय टीम ने वनडे का 7वां सबसे कम स्कोर बनाया। भारत की इस हार के साथ ही 5 मैचों की ये वनडे सीरीज 3-1 के स्तर पर आ गयी है।
अब इस सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच 3 फरवरी को वेलिंगटन का वेस्टपैक स्टेडियम होस्ट करेगा। निश्चित ही भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम करना चाहेगी। जबकि न्यूज़ीलैंड टीम की निगाहें ये मैच जीतकर सीरीज के हार के अंतर को कम करने पर होगी। जिस तरह से टीम इंडिया ने हैमिल्टन में प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए रोहित शर्मा पांचवे वनडे के लिए कुछ बदलाव जरूर कर सकते हैं।
पांचवे वनडे के लिए इन 2 खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चौथे मैच में मजबूत दिखने वाला भारतीय बल्लेबाजी क्रम एकाएक धराशायी हो गया। तब मध्यक्रम में महेंद्र सिंह धोनी की कमी साफ महसूस हुई। महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो टीम को बांधे रखने का काम करते हैं। धोनी किसी भी क्रम के खिलाड़ी के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां करते हुए लगातार स्कोरबोर्ड को चलाते रहते हैं। पिछले 2 मैचों में आराम करने के बाद धोनी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
महेंद्र सिंह धोनी के अलावा एक अन्य बदलाव की बात करे तो तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह मोहम्मद शमी वापसी कर सकते हैं। गौरतलब है कि सीरीज में 2 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल करने वाले मोहम्मद शमी को हैमिल्टन वनडे में आराम दिया गया था।
पांचवे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांडया, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी