भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और पांचवा मैच 3 फरवरी को वेलिंगटन में जाएगा। हालांकि भारत ये सीरीज 3-1 से पहले ही अपने नाम कर चुका है। गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड ने चौथे वनडे में भारत को 8 विकेट से हराया था। जबकि पहले 3 वनडे भारत ने अपने नाम किए थे।
हैमिल्टन में खेले गए चौथे मैच में भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी। कोई भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया था। भारतीय पारी में युजवेंद्र चहल सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे, जिन्होंने 18 रन बनाए थे। अगर चौथे वनडे को छोड़ दे तो भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने पूरी सीरीज के दौरान शानदार खेल दिखाया है। चलिए एक नजर दौड़ाते हैं, भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के टॉप 10 बल्लेबाजों व गेंदबाजों की लिस्ट पर।
भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के टॉप 10 बल्लेबाज
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच जारी 5 मैचों की वनडे सीरीज में भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन शीर्ष पर हैं। शिखर धवन ने इस सीरीज में अब तक 4 मैच खेले हैं और 60.66 के औसत से 182 रन बना लिए हैं। जबकि हैमिल्टन में 37 रनों की पारी खेलने के बाद न्यूजीलैंड के रॉस टेलर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। तीसरे स्थान पर 167 रन बनाने वाले भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं।
भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के टॉप 10 गेंदबाज
हैमिल्टन में चौथे वनडे के दौरान भारतीय बल्लेबाजी को धराशायी करने वाले तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस सीरीज के नंबर 1 गेंदबाज हैं। उन्होंने इस मैच में 10 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट झटके थे। ट्रेंट बोल्ट के बाद कुलदीप यादव मौजूद हैं जिन्होंने 4 मैचों की 4 पारियों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं। 7 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर शामिल हैं।
मैन ऑफ द सीरीज की बात करे तो इस अवार्ड के लिए मोहम्मद शमी सबसे प्रबल दावेदार है। अब तक इस सीरीज में 4 मैच खेले जा चुके हैं जहां भारत को 3 बार जीत हासिल हुई है। जीते गए इन 3 मैचों में मोहम्मद शमी 2 बार मैन ऑफ द मैच रहे हैं। जबकि एक बार रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था। अब ऐसे में अगर मोहम्मद शमी पांचवे वनडे में शानदार गेंदबाजी करते हैं तो निश्चित ही उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिलना तय है।