भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच ऑकलैंड के एडन पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
वेलिंग्टन में मिली हार के बाद भारत को सीरीज में बने रहने के लिए ये मैच जीतना हर हाल में जरूरी हो गया। वहीं दूसरी ओर न्यूज़ीलैंड टीम की निगाहें इस मैच को जीतकर 2-0 की बढ़त बनाने पर होगी।
भारतीय प्लेइंग XI की बात करे तो टीम में किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। रोहित शर्मा के अनुसार “हम जानते है कि आखिरी टी20 मैच में हमें हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन लक्ष्य का पीछा करना हमारी ताकत है और हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। उम्मीद करते हैं कि आज के मैच में हम जीत दर्ज करेंगे। हम बिना बदलाव के वही टीम से खेल रहे हैं।”
भारत की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, खलील अहमद
न्यूज़ीलैंड की टीम भी बिना किसी फेरबदल के मैदान पर उतरेगी। केन विलियमसन ने कहा कि ” पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है जहां हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे। हम दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक टीम के साथ खेल रहे हैं। हमने पिछले मैच में शानदार खेल दिखाया था, उम्मीद करते हैं कि पिछले मैच के प्रदर्शन को हम यहां भी बनाए रखेंगे।”
न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग XI
केन विलियमसन (कप्तान), कॉलिन मुनरो, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, डेरिल मिचेल, कॉलिन डी ग्रेंडहोम, मिचेल सेंटनर, स्कॉट कुगलेइजन, टिम साऊदी, ईश सोढ़ी, लोकि फर्ग्युसन