वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 80 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ जीत ही न्यूज़ीलैंड 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। न्यूज़ीलैंड में सरजमीं पर भारत की 3 टी20 मैचों में ये लगातार तीसरी हार है।
न्यूज़ीलैंड के 220 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक सकी और 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की पारी की शुरुआत करने वाले रोहित शर्मा एक रन बनाकर टिम साऊदी की गेंद पर लोकि फर्ग्युसन द्वारा लपके गए। पहला विकेट गिरे हुए 33 रन ही निकले थे कि 51 के स्कोर पर शिखर धवन भी 29 रन बनाकर चल दिए।
बेशक नंबर 3 पर विजय शंकर को भेजने का फैसला हैरत भरा था, लेकिन उन्होंने 27 रन बनाते हुए पारी को संभालने की कोशिश की। जबकि नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत को 4 के निजी स्कोर पर मिचेल सेंटनर ने बोल्ड कर दिया।
भारत की ओर से महेंद्र सिंह धोनी सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 31 गेंदों में 39 रन बनाए। लेकिन गेंद और रन के बीच बड़ा अंतर होने की वजह से भारत को न्यूज़ीलैंड में पहली जीत नहीं दिला सके।
न्यूज़ीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज टिम साऊदी सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। जबकि लोकि फर्ग्युसन, मिचेल सेंटनर और ईश सोढ़ी ने 2-2 विकेट अर्जित किए। वहीं अपना पहला टी20 मैच खेल रहे डेरिल मिचेल को एक विकेट से संतोष करना पड़ा।
इसके पहले टॉस हारने के बाद न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रनों का विराट स्कोर खड़ा किया था। न्यूज़ीलैंड की इस पारी में ओपनर टिम सिफर्ट ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली थी। इस 84 रनों की पारी में उनके बल्ले से 7 चौके और 6 छक्के निकले थे।
सिफर्ट के अलावा कॉलिन मुनरो और कप्तान केन विलियमसन ने 34 रन बनाए। वहीं रॉस टेलर ने 23 और स्कॉट कुगलेइजन ने 20 रनों का योगदान दिया।
भारत के लिए तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 51 रन देकर सबसे अधिक 2 विकेट झटके। वहीं भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, क्रुणाल पांड्या और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।