HomeIND-NZIND vs NZ: चौथे वनडे में भारत की 8 विकेट से हार,...

IND vs NZ: चौथे वनडे में भारत की 8 विकेट से हार, न्यूज़ीलैंड ने दर्ज की सीरीज की पहली जीत

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेला गया चौथा वनडे मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड ने 8 विकेट से जीत लिया है। पिछले 4 मैचों में न्यूज़ीलैंड की ये पहली जीत थी। इस जीत के बाद न्यूज़ीलैंड 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से पीछे है। गौरतलब है कि टॉस न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

- Advertisement -

भारत की बल्लेबाजी

IND vs NZ: चौथे वनडे में भारत की 8 विकेट से हार, न्यूज़ीलैंड ने दर्ज की सीरीज की पहली जीत
भारत की बल्लेबाजी

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय पारी का आगाज एक बार फिर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने किया। लेकिन रोहित-धवन की ये जोड़ी ज्यादा देर टिक नहीं सकी और 21 के स्कोर पर शिखर धवन 13 रन बनाकर चलते बने। धवन के तुरंत बाद रोहित शर्मा भी 7 रन बनाकर ड्रेसिंग रूम वापिस लौट गए।

भारत का तीसरा विकेट अंबाती रायडू के रूप में गिरा। 33 के स्कोर पर रायडू बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। लेकिन विकेट गिरने का सिलसिला यहीं नहीं थमा और 33 के स्कोर पर ही दिनेश कार्तिक (0) और अपने वनडे करियर का पहला मैच खेल रहे 19 वर्षीय शुभमन गिल (9) भी अपना विकेट गंवा बैठे।

- Advertisement -

युजवेन्द्र चहल (18), हार्दिक पांडया (16) और कुलदीप यादव (15) की बल्लेबाजी की बदौलत भारत 92 रनों का स्कोर बना सका। भारत के लिए चहल ने सबसे अधिक रन बनाते हुए 37 गेंदों में 3 चौकों की मदद से नाबाद 18 रन बनाए।

ट्रेंट बोल्ट ने झटके 5 विकेट

IND vs NZ: चौथे वनडे में भारत की 8 विकेट से हार, न्यूज़ीलैंड ने दर्ज की सीरीज की पहली जीत
न्यूज़ीलैंड की गेंदबाजी

भारतीय पारी को 92 के स्कोर पर आउट करने के पीछे सबसे बड़ा हाथ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का रहा। बोल्ट ने अपने वनडे करियर का चौथा 5 विकेट हॉल करते हुए 5 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया। बोल्ट के अलावा कॉलिन डी ग्रेंडहोम ने 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं टोड एस्ले और जेम्स नीशम को एक-एक सफलता हाथ लगी।

न्यूज़ीलैंड ने दर्ज की सीरीज की पहली जीत

IND vs NZ: चौथे वनडे में भारत की 8 विकेट से हार, न्यूज़ीलैंड ने दर्ज की सीरीज की पहली जीत
न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाजी

भारत के 93 रनों के लक्ष्य को न्यूज़ीलैंड ने 14.4 ओवर में 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। न्यूज़ीलैंड की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 14 रन बनाए। जबकि कप्तान केन विलियम्सन 11 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद हेनरी निकोलस ने 30 और रॉस टेलर ने 37 रनों की पारी खेलते हुए न्यूज़ीलैंड को सीरीज की पहली जीत दिलाई।

IND vs NZ: चौथे वनडे में भारत की 8 विकेट से हार, न्यूज़ीलैंड ने दर्ज की सीरीज की पहली जीत
भारत की गेंदबाजी

भारत के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 5 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं खलील अहमद, हार्दिक पांडया, युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव को बिना किसी विकेट के खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर